Randy Orton Finally Revealed Big Things: WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का मैच किसके साथ होगा ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। रैंडी ने अब खुद चीजें सोशल मीडिया के जरिए क्लियर कर दी हैं। उन्होंने बता दिया है कि वो मेगा इवेंट में क्या करने वाले हैं। मेनिया से पहले SmackDown के अंतिम शो से पहले ऑर्टन ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
WWE ने WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन का मैच केविन ओवेंस के साथ बुक किया था। कुछ हफ्ते पहले केविन ओवेंस ने बताया कि उनकी गर्दन चोटिल हैं और वो इसकी सर्जरी कराने जा रहे हैं। ओवेंस ने बताया कि वो मेनिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसका नुकसान ऑर्टन को हुआ क्योंकि मुकाबला रद्द कर दिया गया। ऑर्टन इस खबर को जानने के बाद इतने गुस्से में थे कि उन्होंने जनरल मैनेजर निक एल्डिस को ही RKO लगा दिया था।
रैंडी ऑर्टन ने खुलासा किया वो 20वीं बार WrestleMania में हिस्सा लेने के लिए ओपन चैलेंज देंगे। ऑर्टन ने निक एल्डिस को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ब्लू ब्रांड में उन्हें प्रतिद्वंदी नहीं मिला तो फिर वो एल्डिस को RKO देने से पीछे नहीं हटेंगे। ऑर्टन के अनुसार,
SmackDown में पता लगाऊंगा कि मेरा प्रतिद्वंदी कौन होगा। मुझे ये चीज पता लग जाएगी या निक एल्डिस एक और RKO के लिए तैयार रहेंगे। इसका जुर्माना में खुशी-खुशी चुकाने के लिए तैयार हूं। मुझे बिल्कुल पता नहीं क्या हो रहा है। मैं हर चीज के लिए तैयार हूं। मैं ओपन चैलेंज रखूंगा। मुझे ही कुछ करना होगा। ये 20वां मौका है।
क्या WWE WrestleMania 41 में सोलो सिकोआ करेंगे रैंडी ऑर्टन का सामना?
पिछले हफ्ते SmackDown की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन और निक एल्डिस के बीच बात हुई थी। रैंडी ने एल्डिस को उन्हें प्रतिद्वंदी देने के लिए कहा। वहां पर सोलो सिकोआ ने दखलअंदाजी की थी। उनके साथ टामा टोंगा भी थे। सिकोआ ने ऑर्टन के ऊपर निशाना साधा था। तब से ऐसा लग रहा है कि मेनिया में ऑर्टन का मैच सिकोआ के साथ हो सकता है। सिकोआ के पास भी कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। इस वजह से भी संभावना बन रही है।