Randy Orton Footage Revealed: WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना (John Cena) को पीछे से आकर जबरदस्त तरीके से RKO लगाया। इसकी चर्चा अब पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में हो रही है। फैंस को ऑर्टन का अंदाज काफी शानदार लग रहा है। ऑर्टन का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से उन्होंने बिना किसी भनक के शानदार काम किया। खुद सीना भी चौंक गए थे। रैंडी ने वो कार्य किया जो आमतौर पर फैंस को देखने को नहीं मिलता है।
WrestleMania 41 नाईट 2 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। सीना ने चीटिंग से मुकाबले में जीत हासिल की। उन्होंने पहले कोडी को लो-ब्लो लगाया और फिर चैंपियनशिप से हमला किया। सीना ने अपने करियर में 17वीं बार टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने रिक फ्लेयर को पीछे छोड़ दिया है।
Raw के एपिसोड में सीना ने फैंस की बेइज्जती की। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने उन्हें RKO लगाया। ऑर्टन का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि ऑर्टन रिंग क्रू के हिस्से के रूप में काम कर रहे हैं। जब उन्हें कुछ लोगों द्वारा घेर लिया जाता है तो वह नीचे झुक जाते हैं। फैंस को जब ऑर्टन नहीं दिखते हैं तो वह चुपचाप रिंग के नीचे चले जाते हैं। ये काम Raw की शुरुआत से पहले किया गया था क्योंकि ऑर्टन को रिंग की जांच करते हुए देखा गया।
रैंडी ऑर्टन का दूसरा वीडियो भी बहुत खास है। वो नीचे से चुपचाप स्लाइड करते हुए रिंग में आते हैं तो बहुत ही खास अंदाज में सीना को RKO लगाते हैं। ऑर्टन ने ये काम इतनी सरलता से किया कि फैंस भी उन्हें पहचान नहीं पाए।
WWE Backlash 2025 में हो सकता है बड़ा मैच
Backlash 2025 में रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच बड़ा मैच हो सकता है। सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा बन गई हैं। बहुत जल्द WWE द्वारा मैच का ऐलान किया जा सकता है।