"गलती कर दी"- पूर्व चैंपियन WWE से लंबे समय के लिए बाहर, हुआ फ्रैक्चर, लहूलुहान होने के बाद तोड़ी चुप्पी

WWE में कई बार दुश्मनी में चोट भी लग जाती है (Photos: WWE.com)
WWE में कई बार दुश्मनी में चोट भी लग जाती है (Photos: WWE.com)

Rhea Ripley out due to injury: पूर्व WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) चोट के चलते बाहर हो गई हैं। इससे भी ज्यादा बुरी खबर उनके फैंस के लिए सामने आई है। दरअसल, रिया रिप्ली पर लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और उनकी साथी राकेल रॉड्रिगेज़ ने हालिया NXT एपिसोड के दौरान पार्किंग एरिया में हमला कर दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार जमीन पर खून में लथपथ दिखाई दी थीं।

Ad

WWE ने अब एक आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि रिया रिप्ली के दाहिने ऑर्बिटल सॉकेट में फ्रैक्चर हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन एक अनजान समय के लिए रिंग से दूर हो जाएंगी। इसी बात को PWInsider ने यह कहकर और बल दिया है कि रिप्ली की चोट ही स्टोरी एंगल का कारण है और इस समय इससे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस बीच WWE ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक घोषणा में कहा,

"पिछले दिन NXT में रिया रिप्ली पर पार्किंग एरिया में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन और उनकी इन्फोर्सर राकेल रॉड्रिगेज़ ने खतरनाक हमला किया। इस हमले के चलते यह जानकारी सामने आई है कि उनके दाहिने ऑर्बिटल सॉकेट में फ्रैक्चर हुआ है। इसके चलते रिप्ली काफी समय के लिए रिंग से दूर हो जाएंगी।"

आप उससे जुड़ा हुआ सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने अपनी चोट पर दिया जवाब

रिया रिप्ली ने NXT में खुद पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने विरोधियों और हमलावरों को चेतावनी दी है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि WrestleMania XL के बाद Raw में लिव मॉर्गन ने तब की विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली पर बैकस्टेज हमला कर दिया था। इसके चलते रिया को अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था। रिया पर हालिया अटैक काफी खतरनाक रहा है और फैंस भी इसे देखकर पूरी तरह से हैरान रह गए थे। रिप्ली ने हमले के बाद सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ते हुए पोस्ट किया,

"सबसे पहली गलती आपने कर दी कि मुझे सांस लेते हुए छोड़ दिया।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications