Roman Reigns देंगे WWE फैंस को बड़ा तोहफा, Raw के Netflix डेब्यू पर मचेगी धूम, लगभग तीन साल बाद होगा बड़ा कारनामा

WWE
रोमन रेंस को लेकर आई बड़ी खबर (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Scheduled Raw Match: WWE के लिए साल 2025 में होने वाला रॉ (Raw) का पहला एपिसोड ऐतिहासिक होने वाला है और इसके जरिए Netflix पर रेड ब्रांड का डेब्यू होगा। इस एपिसोड को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है, जिसमें रोमन रेंस, द रॉक, जॉन सीना, सीएम पंक जैसे बड़े रेसलर्स के नाम सामने आ रहे हैं। अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है, वो फैंस की खुशी दोगुनी कर देगी और इस मेगा शो में धूम मचनी तय दिखाई दे रही है।

Ad

रोमन रेंस इस समय SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और उन्हें Survivor Series 2024 में हुए WarGames मैच के बाद से टीवी पर नहीं देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब वो सीधे Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड पर ही दिखाई देंगे। इस बीच क्रिस फैदरस्टोन की रिपोर्ट के अनुसार रोमन रेंस सिर्फ इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे बल्कि वो लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

उन्होंने कहा,

"मुझे बताया गया है कि रोमन रेंस को Raw के Netflix डेब्यू पर लड़ने के लिए शेड्यूल किया गया है।"
Ad

आपको बता दें कि रोमन रेंस अगर 2025 में WWE Raw के पहले एपिसोड में लड़ते हुए दिखाई देते हैं, वो लगभग तीन साल का सूखा समाप्त करेंगे। असली ट्राइबल चीफ ने रेड ब्रांड में आखिरी मैच 25 जुलाई 2022 को लड़ा था। यहां उन्होंने द उसोज़ के साथ टीम बनाकर स्ट्रीट प्रॉफिट्स और मैट रिडल को शिकस्त दी थी। निश्चित तौर पर फैंस को बड़ा तोहफा मिल सकता है।

WWE में रोमन रेंस ने अपना आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ लड़ा था?

रोमन रेंस को आखिरी बार WWE में Survivor Series 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में एक्शन में देखा गया था। यहां वो खतरनाक WarGames मैच का हिस्सा थे, जिसमें रोमन रेंस ने द उसोज़, सैमी ज़ेन और सीएम पंक के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ, टोंगा ब्रदर्स, जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड को शिकस्त दी थी।

इसके बाद से उन्हें टीवी पर नहीं देखा गया है और उनकी गैरमौजूदगी का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। इस मैच का हिस्सा बनने वाले ब्रॉन्सन रीड, जिमी उसो और टोंगा लोआ चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो एक्शन से दूर हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications