WWE दिग्गज Brock Lesnar के कारण टूटा था विमेंस स्टार का दिल, बड़ा बयान देते हुए किया खुलासा

ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

Brock Lesnar Broke WWE Star Heart: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) आखिरी बार समरस्लैम (SummerSlam 2023) में नजर आए थे। कंपनी में अपना अब तक का आखिरी मुकाबला कोडी रोड्स के खिलाफ हारने वाले ब्रॉक के चलते मौजूदा परफॉर्मर का दिल टूटा था। अब इसका संबंध प्यार के किसी मामले से जुड़ा हुआ था या कुछ और इसको लेकर एक रेसलर ने खुलासा किया है।

Ad

रॉक्सेन परेज़ ने हाल में No Contest Wrestling के साथ बात की। उन्होंने इसके दौरान बताया कि जब द अंडरटेकर की WrestleMania में जीतने की स्ट्रीक को लैसनर ने 2014 में तोड़ा था तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ था। पूर्व NXT विमेंस चैंपियन का कहना था कि उन्होंने रियल टाइम में इसपर यकीन नहीं किया था। उनका मानना था कि यह स्ट्रीक हमेशा ही चलने वाली थी और इसको टूटते हुए देखना बेहद दुखद था। उन्होंने कहा,

"सच बताऊं तो जब द अंडरटेकर की स्ट्रीक को ब्रॉक लैसनर ने तोड़ा था, तो उसने मेरा दिल भी तोड़ दिया था। जब मैंने यह रियल टाइम में देखा तो मैंने कहा 'यह नहीं हो सकता है। स्ट्रीक को हमेशा ही चलते रहना था।' यह सच में बेहद दुखद था।"
youtube-cover
Ad

रॉक्सेन हालिया NXT एपिसोड में दिखाई दी थीं। उन्होंने बेली के मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वह पूर्व WWE विमेंस चैंपियन के पुराने किरदार वाले कपड़े पहने हुई थीं। बेली एक समय पर लोगों को गले लगाती थीं। उसके चलते उनका निकनेम द हगर पड़ गया था। बेली ने कुछ समय बाद इसमें बदलाव किया। NXT में रॉक्सेन के कारण बेली को कोरा जेड से हार मिली थी।

WWE NXT Vengeance Day 2025 में एक फैटल फोर वे मैच का हिस्सा होंगी रॉक्सेन परेज़ और बेली

रॉक्सेन परेज़ और बेली WWE NXT Vengeance Day 2025 में विमेंस चैंपियन जूलिया और कोरा जेड के साथ एक फैटल फोर वे मैच लड़ेंगी। इसमें धमाल होना तय है, क्योंकि भले ही परेज़ और जेड दोस्त हैं लेकिन दोनों के बीच हाल फिलहाल में चीजें ठीक नहीं रही हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या पूर्व NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन या बेली इस टाइटल को अपने नाम करेंगी या फिर कोरा बाजी मार लेंगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications