WWE Raw Netflix डेब्यू शो से पहले CM Punk पर लगा धोखा देने का आरोप, टॉप स्टार ने करियर खराब करने का किया दावा

WWE
WWE सुपरस्टार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Seth Rollins Makes Major Accusation Against CM Punk: 6 जनवरी, 2025 को WWE Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड होने वाला है। वहां पर सैथ रॉलिंस और सीएम पंक (CM Punk) के बीच वन-ऑन-वन मैच देखने को मिलेगा। दोनों की राइवलरी पिछले एक साल से चल रही है। अब जाकर कंपनी ने बड़े मैच को लेकर कदम उठाया है। Raw में पंक और रॉलिंस के बीच कई बार तगड़ा ब्रॉल भी हो चुका है। दोनों स्टार्स के बीच खतरनाक मैच की उम्मीद जताई जा रही है। खैर इससे पहले रॉलिंस ने द बेस्ट इन द वर्ल्ड को लेकर कुछ बोल्ड कमेंट किए हैं।

Ad

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों रेसलर्स ने अपनी-अपनी बातें रखीं। सैथ ने उनके WWE छोड़ने को लेकर भी बयान दिया। साथ ही साथ AEW में जाने को लेकर टिप्पणी की। पंक ने भी सभी चीजों का जवाब दिया। इस दौरान दोनों काफी पर्सनल हो गए थे। अब ये ही चीजें मैच के दौरान भी दिखेंगी। दोनों टूट पड़ने को तैयार हैं।

Good Morning Football को हाल ही में सैथ रॉलिंस ने अपना इंटरव्यू दिया। रॉलिंस ने वहां पर सीएम पंक के साथ अपने मुद्दों को लेकर विस्तार से बात की। रॉलिंस ने पंक पर उन्हें धोखा देने और मुंह मोड़ने का आरोप लगाया। सैथ ने कहा,

सीएम पंक और मैं दोस्त थे। रियल लाइफ में वो मेरे गुरु थे। उन्होंने मेरी काफी मदद की। पंक ने मुझे हर कदम पर गाइड किया। मैंने उनके करियर को एक ब्लूप्रिंट की तरह इस्तेमाल किया। हालांकि, उन्होंने मुझे बाद में धोखा दिया। एक तरीके से कहा जाए तो उन्होंने मुझसे मुंह मोड़ लिया। पंक ने कई सालों तक मेरी सफलता को भी तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने मुझे नीचे गिराने के लिए जो भी किया उसकी वजह से ही मैं सफल हुआ हूं।
Ad

WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में किसकी होगी जीत?

लंबे इंतजार के बाद सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच तगड़ा मैच होने वाला है। दोनों एक-दूसरे को हराने का दावा कर चुके हैं। एक बात पक्की है कि मैच में काफी बवाल मचेगा। अब देखना होगा कि अंत में कौन बाजी मारेगा। पंक के लिए साल 2024 बहुत अच्छा रहा है। वो 2025 की शुरूआत भी जीत के साथ करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications