WWE WrestleMania से पहले Roman Reigns-CM Punk की हुई बेइज्जती, दिग्गज ने जबरदस्त अंदाज में ठोका जीत का दावा

Ujjaval
सीएम पंक और सैथ रॉलिंस प्रोमो कट करते हुए (Photo: WWE.com)
सीएम पंक और सैथ रॉलिंस प्रोमो कट करते हुए (Photo: WWE.com)

Seth Rollins Warns Roman Reigns-CM Punk: WWE WrestleMania से पहले सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने कुछ कड़े शब्दों का उपयोग करके अपने दुश्मनों को धमकी दी। विजनरी SmackDown के हालिया एपिसोड में दिखाई दिए थे। उन्होंने शो की शुरुआत की और प्रोमो कट करते हुए दिखाई दिए। इसी बीच सैथ ने रोमन रेंस-सीएम पंक की बेइज्जती करते हुए WrestleMania में अपनी जीत का दावा ठोका।

Ad

सैथ रॉलिंस रिंग में सीएम पंक की तरह बैठ गए। उन्होंने सीएम पंक के बारे में बात करके प्रोमो की शुरुआत की। सैथ ने बताया कि पंक WWE में वापस नहीं आए थे, उन्होंने दूसरी कंपनी में कदम रखा था। उन्होंने WWE में इसलिए वापसी की, क्योंकि उन्हें पैसे मिल रहे थे। सैथ ने अनुसार बेस्ट इन द वर्ल्ड को फैंस की परवाह नहीं है।

Ad

सैथ रॉलिंस ने कहा कि रोमन रेंस को भी फैंस से मतलब नहीं है। उन्होंने बताया कि पॉल हेमन उन्हें और रोमन को 12 साल पहले लेकर आए थे। वो उन्हें सीएम पंक की शील्ड बनाना चाहते थे। विजनरी ने कहा कि रोमन रेंस स्पॉटलाइट के भूखे हैं। इसी बीच उन्होंने बताया कि किस तरह से WWE ने रेंस को आगे लाने का पूरा प्रयास किया।

पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने बताया कि पिछले साल उनके घुटने में चोट थी और उनके पिता कैंसर के चलते बीमार थे। उस समय वो रिंग में थे और वो कोडी रोड्स की शील्ड बने थे, इसी के चलते रोमन रेंस की हार हुई थी। विजनरी ने अकेले दम पर WrestleMania में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच को बढ़िया तरह से हाइप किया। सैथ ने अंत में अपनी जीत का दावा किया और बताया कि यह प्रेडिक्शन नहीं, बल्कि स्पॉइलर है। सैथ रॉलिंस इसके साथ रिंग छोड़कर चले गए।

Ad

WWE WrestleMania में क्या सैथ रॉलिंस को मिल सकती है जीत?

WrestleMania 41 की नाईट 1 में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। यह मेन इवेंट में होने वाला है। स्टोरीलाइन में पॉल हेमन का अहम किरदार है। पंक के कॉर्नर में हेमन होंगे और रोमन को यह चीज पसंद नहीं आएगी। दोनों के बीच अनबन का फायदा उठाकर सैथ जीत दर्ज कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications