The Rock ने WWE के मौजूदा चैंपियन के साथ राइवलरी की शुरू? Royal Rumble 2025 में हो सकता है मैच

WWE
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर अहम खबर (Photo: WWE.com)

The Rock Secretly Renewed His Feud With Cody Rhodes: WWE रिंग में द रॉक (The Rock) और कोडी रोड्स के बीच सिंगल्स मुकाबला कब होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। आए दिन अफवाहें इसे लेकर सामने आती रहती हैं। WWE के प्लान का भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। मुकाबला होना तय है लेकिन इसके समय की जानकारी किसी को नहीं है। खैर अब एक रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा गया है कि द ग्रेट वन ने हाल ही में कोडी के साथ एक नॉन-रेसलिंग इवेंट में कुछ फिल्माया है। ये भी बताया गया है कि रॉक ने इसके जरिए गुप्त रूप से रोड्स के साथ राइवलरी शुरू कर दी है।

Ad

WrestleMania XL के बाद Raw के पहले एपिसोड में द रॉक और कोडी रोड्स का आमना-सामना हुआ था। रॉक ने वहां पर कहा था कि उनकी कहानी कोडी के साथ खत्म नहीं हुई है। उन्होंने ये भी कहा था कि वो बहुत जल्द उनके लिए वापसी करेंगे। इसके बाद अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood इवेंट में रॉक ने वापसी की थी। वो स्टेज एरिया से कोडी, रोमन रेंस और जिमी उसो को घूरकर चले गए। तब से उनकी अभी तक WWE टीवी पर एंट्री नहीं हुई है।

Fightful Select के अनुसार, द रॉक और कोडी रोड्स ने कुछ हफ्ते पहले Moana 2 के प्रीमियर पर एक साथ कुछ फिल्माया था। ये क्लियर नहीं कि किस चीज के लिए दोनों ने काम किया था। यहां से अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। ये भी हो सकता है कि दोनों ने WWE Royal Rumble 2025 के लिए कुछ शूट किया हो।

Ad

WWE WrestleMania XL में हुए थे तगड़े मुकाबले

WrestleMania XL में इस साल द रॉक ने जबरदस्त काम कर सभी का दिल जीत लिया था। नाईट 1 में उन्होंने रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना किया था। रॉक और रेंस ने जीत हासिल की। वहीं नाईट 2 में रोमन और कोडी के बीच हुए अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच में भी द ग्रेट वन ने दखलअंदाजी की थी। हालांकि, वो रेंस को हार से नहीं बचा पाए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications