WWE: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉन सीना (John Cena) का सामना सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से हुआ था। इस मैच में जॉन सीना को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में हार के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जॉन सीना अब रिटायरमेंट ले सकते हैं। इसी बीच WWE स्टार वेड बैरेट (Wade Barrett) द चैम्प के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।WWE कमेंटेटर वेड बैरेट ने हाल में ही कोरी ग्रेव्स के शो After The Bell में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने जॉन सीना के फ्यूचर को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि हमारे बीच काफी ज्यादा मतभेद रहे हैं, लेकिन वो कभी नहीं चाहेंगे कि जॉन सीना का करियर इस तरह से खत्म हो। उन्होंने कहा,"देखिए, मेरे और जॉन सीना के रिश्ते पिछले कुछ सालों में ठीक नहीं रहे हैं। 2010 में द नेक्सस की स्टोरीलाइन के दौरान हमारे बीच काफी ज्यादा मतभेद आ गए थे। हम लंबे समय तक एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे, लेकिन इन सभी चीजों के बाद भी मैंने जॉन सीना के साथ काम किया है। मैं उनके करियर का अंत इस तरह से नहीं देखना चाहता हूं, अगर सच में उन्होंने रियाद में अपना आखिरी मुकाबला लड़ा है।"WWE सुपरस्टार John Cena के फ्यूचर को लेकर लगाए जा रहे हैं कयासCrown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के खिलाफ हार के बाद से ही John Cena ने अपने रिटायरमेंट को लेकर हिंट दे रहे हैं। उन्होंने हाल में ही अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में प्रसिद्ध बेसबॉल प्लेयर बेब रुथ अपनी डेथ के पहले आखिरी बार 1948 में स्टेडियम में दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस उनके रिटायरमेंट को लेकर कयास लगा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram PostJohn Cena ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिसके बाद उनके रिटायरमेंट को लेकर बातें शुरू हो गई थी। उन्होंने उस पोस्ट में डेविड बेकहम की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो आखिरी बार PSG के लिए खेलते हुए दिखे थे। फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि जॉन सीना अपने फ्यूचर को लेकर क्या फैसला लेते हैं?