Javier Bernal And Tatum Paxley Tied The Knot: WWE सुपरस्टार्स अक्सर साथ काम करते हुए अच्छे दोस्त बन जाते हैं। कई बार रिलेशन में भी आ जाते हैं। इसके बाद जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा भी करते हैं। कंपनी में बहुत सारे ऐसे कपल हैं जिनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत बढ़िया चल रही है। आए दिन स्टार्स को लेकर इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। अब WWE सुपरस्टार्स टैटम पैक्सले (Tatum Paxley) और जेवियर बर्नल ने अपनी पर्सनल लाइफ में एक नया अध्याय शुरू किया है। आपको बता दें ये दोनों स्टार्स मौजूदा समय में NXT ब्रांड का हिस्सा हैं। View this post on Instagram Instagram Postटैटम पैक्सले और जेवियर बर्नल ने साल 2021 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। पैक्सले का NXT में जलवा दिख रहा है लेकिन बर्नर जून, 2024 से इन-रिंग एक्शन से बाहर हैं। 4 जून को NXT Level Up में जेवियर ने ड्रेक के साथ मिलकर ड्यूक हडसन और राइली ऑस्वर्न का सामना किया था। मैच के बाद पता चला कि बर्नल को इंजरी आ गई। उनके पांव में कुछ दिक्कत आ गई थी, जिसे सही होने में करीब छह महीने का समय लगेगा। इस लिहाज से देखा जाए इस साल के अंत में शायद उनकी वापसी रिंग में हो पाएगी। WWE टीवी में अनुपस्थिति के बीच जेवियर बर्नल ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने और टैटम पैक्सले ने शादी कर ली है। दोनों ने पिछले साल सितंबर में सगाई कर ली थी। अब टैटम और बर्नल ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा दिया है। पैक्सले ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी की बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। टैटम पैक्सले और जेवियर बर्नल की शानदार तस्वीरें (Photo: Tatum Paxley Instagram Stories)WWE सुपरस्टार जेवियर बर्नल ने कही थी बड़ी बातकुछ समय पहले जेवियर बर्नल के पैर की सर्जरी हुई थी। उन्होंने सफल सर्जरी के बाद टैटम पैक्सले को लेकर शानदार संदेश दिया था। बर्नल ने कहा था कि अगर टैटम नहीं होतीं तो उन्हें अपने करियर के इस दौर से गुजरना बहुत मुश्किल होता। खैर अब बर्नल और पैक्सले शादी के बंधन में बंध चुके हैं। फैंस भी हमेशा दोनों को खुश रहने की दुआ जरूर करेंगे। नजरें इस पर भी रहेंगी कि जेवियर बर्नल कब रिंग में वापसी कर धमाल मचाएंगे।