द ग्रेट खली (The Great Khali) और ट्रिपल एच (Triple H) को WWE फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। दोनों ही सुपरस्टार्स ने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल की है। उनके बीच कुछ मैच भी देखने को मिले हैं। समरस्लैम (SummerSlam 2008) में द ग्रेट खली और ट्रिपल एच का टाइटल मैच काफी यादगार साबित हुआ था।WWE SummerSlam 2008 में हुआ था एक शानदार मैच,SmackDown में उनकी दुश्मनी चल रही थी। दरअसल, 25 जुलाई 2008 को WWE SmackDown के एपिसोड में एक बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया गया था और इस मुकाबले के विजेता को WWE चैंपियनशिप मैच मिलता। द ग्रेट खली ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। इस वजह से उन्हें ट्रिपल एच के खिलाफ SummerSlam 2008 में मैच मिला।SummerSlam 2008 में आखिर वो आमने-सामने आए। मैच की शुरुआत में ही द गेम ने अपना दबदबा बनाने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हुए। खली ने उनकी बुरी हालत कर दी। उन्होंने इसके बाद तुरंत अपना सबमिशन मूव लगा दिया। ट्रिपल एच बचकर निकले और फिर खली के पैरों पर हमला किया।#TBT to #SummerSlam 2008 aur dekhiye The #GreatKhali vs. @TripleH for the #WWETitle! Full Match: https://t.co/VqU5ouSpr6 pic.twitter.com/EwgSz81eq0— WWE India (@WWEIndia) July 22, 2021दिग्गज इसके चलते धराशाई हो गए। हालांकि, उन्होंने वापसी की और रिंगसाइड पर WWE दिग्गज को ढेर किया। मैच आगे बढ़ा और लंबे समय तक खली का पलड़ा भारी रहा। खली रोप्स में फंस गए थे और ट्रिपल एच ने इसका फायदा उठाया। हालांकि, ज्यादा समय तक वो दबदबा बना नहीं पाए। मैच आगे बढ़ा और दोनों ने जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया।मैच के अंत में ट्रिपल एच ने दिग्गज पर पेडिग्री लगाने की कोशिश की। उन्होंने तीसरी बार इस मूव को लगाने का प्रयास किया और लग रहा था कि वो इसमें सफल नहीं होंगे। हालांकि, वो इसमें सफल रहे। उन्होंने भारतीय सुपरस्टार पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करते हुए मैच में जीत अपने नाम की।#OnThisDay in 2008: WWF Summerslam PPV: Triple H defeated The Great Khali to retain the WWE Title. pic.twitter.com/uRgAwoRTUA— Allan (@allan_cheapshot) August 17, 2017दोनों ही WWE सुपरस्टार्स का यह मुकाबला 10 मिनट तक चला। द ग्रेट खली ने चैंपियन को कड़ी टक्कर दी और जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास किया। इसके बावजूद अंत में ट्रिपल एच ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए मैच को जीता। मुकाबले के बाद दिग्गज ने जबरदस्त तरीके से जीत को सेलिब्रेट किया।