ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और सीएम पंक (CM Punk) को WWE इतिहास के कुछ जबरदस्त सुपरस्टार्स में गिना जाता है। समरस्लैम (SummerSlam 2013) में दोनों ने एक धमाकेदार मैच दिया था। सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर का यह मैच काफी चर्चा का विषय रहा था।ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक ने SummerSlam 2013 में मचाया था बवालSummerSlam 2013: CM Punk and Brock Lesnar put on a really good match that night, even though he lost, Punk kept fighting til the very end. #WWE pic.twitter.com/Fi3ALbk9mx— Matt Moody (@MattMoody_M) May 5, 2020Payback के बाद Raw के एपिसोड में सीएम पंक और एल्बर्टो डेल रियो के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में पंक की काउंटआउट से जीत देखने को मिली और फिर ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए उनपर हमला किया। बाद में सीएम पंक और पॉल हेमन के बीच अनबन होने लगी। इसी वजह से पॉल हेमन ने Money in the Bank लैडर मैच में पंक को धोखा दे दिया था। इसके बाद Raw में लैसनर ने पंक पर फिर हमला किया। पॉल हेमन ने द बीस्ट का साथ देने का निर्णय लिया और उनके बीच SummerSlam के लिए मैच तय हो गया।SummerSlam 2013 के किकऑफ शो में पॉल हेमन ने बताया कि सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर के बीच नो DQ मैच देखने को मिलेगा। SummerSlam के मध्य में वो आमने-सामने आए। इस मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैच में ज्यादातर मौकों पर ब्रॉक लैसनर का पलड़ा भारी रहा जबकि समय-समय पर सीएम पंक ने भी अपनी वापसी की।WWE Greatest Matches! @CMPunk Vs Brock Lesnar. Best Vs The Beast, SummerSlam 2013. @BrockLesnar @HeymanHustle #WWE pic.twitter.com/t5iv5lZtqH— WWE Today In History 🌐 (@WWE__History) February 28, 2015मैच में पॉल हेमन ने काफी जगहों पर इंटरफेयर किया। पंक ने मुकाबले में लैसनर को टक्कर देने का प्रयास किया लेकिन लैसनर अपने साइज और ताकत की वजह से आगे निकल गए। उनके बीच यह मुकाबला 25 मिनट 17 सेकंड्स तक चला। अंत में पंक ने द बीस्ट को अपने सबमिशन में फंसा लिया था। उन्हें अलग करने के लिए पॉल हेमन ने स्टील चेयर के साथ एंट्री करने का प्रयास किया।सीएम पंक ने उनपर पंच लगाया और फिर उन्हें सबमिशन में फंसाया। ब्रॉक लैसनर ने पीछे से स्टील चेयर द्वारा पंक पर हमला किया। उन्होंने फिर चेयर शॉट्स लगाए। इसके बाद उन्होंने सीएम पंक को स्टील चेयर पर F5 दे दिया। बाद में उन्होंने पिन करते हुए मैच में जीत दर्ज की। लैसनर के लिए यह बड़ी जीत थी।