WWE SummerSlam: WWE समरस्लैम (Summerslam) के 32वें संस्करण का आयोजन 11 अगस्त, 2019 को किया गया था। इस इवेंट में कुल 12 मुकाबले लड़े गए थे जिसमें से सात मैचों में टाइटल दांव पर लगा था। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गजों ने कोई मैच नहीं लड़ा था। इसके अलावा मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। WWE Summerslam 2019 में हुए सभी मैच और उनके नतीजों पर नजर:#) ड्रू गुलक ने ओने लोर्कन को हराते हुए अपनी क्रूजरवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया था।#) बडी मर्फी ने सिंगल्स मैच में अपोलो क्रूज को हराया था।#) एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की टीम ने द आइकॉनिक्स को हराते हुए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया था।#) बैकी लिंच ने नटालिया को सबमिशन से हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया था।WWE SummerSlam@SummerSlamBe careful what you wish for, @HEELZiggler.#SummerSlam @Goldberg62801697Be careful what you wish for, @HEELZiggler.#SummerSlam @Goldberg https://t.co/1NlTAxkk3J#) गोल्डबर्ग ने सिंगल्स मैच में डॉल्फ जिगलर को हराया था। गोल्डबर्ग ने पूर्व चैंपियन को सिर्फ 1.5 मिनट में हराया था। #) एजे स्टाइल्स ने रिकोशे को हराते हुए अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को रिटेन किया था।#) बेली ने एंबर मून को हराते हुए अपनी Smackdown विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया था।#) केविन ओवेंस ने सिंगल्स मैच में शेन मैकमैहन को हराया था। इस मैच के लिए इलायस को गेस्ट इनफोर्सर बनाया गया था और यदि ओवेंस हारते तो उन्हें WWE को छोड़ना पड़ता।#) शार्लेट फ्लेयर ने सबमिशन के जरिए दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस को हराया था।#) WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला डबल काउंट-आउट के जरिए समाप्त हुआ। हालांकि कोफी ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। #) द फीन्ड ''ब्रे वायट' ने सिंगल्स मैच में फिन बैलर को हराया था।WWE SummerSlam@SummerSlamMan meets MACHINE. #SummerSlam #UniversalTitle @WWERollins @BrockLesnar @HeymanHustle1632369Man meets MACHINE. #SummerSlam #UniversalTitle @WWERollins @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/6jzbg1rlBI#) मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीता था। इसी के साथ रॉलिंस ने लैसनर की बादशाहत को खत्म किया था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।