समरस्लैम पीपीवी अब करीब है और WWE ने अपने दूसरे सबसे बड़े इवेंट के लिए तैयारियां शुरू कर दी होगी। WWE का ये इवेंट पहले बॉस्टन में आयोजित होने वाला था लेकिन बाद में इसे परफॉर्मेंस सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। खैर, एक्सट्रीम रूल्स का अंत हो गया है और अब हर एक फैन की निगाह समरस्लैम के मैच कार्ड पर टिकी हुई है। WWE ने अभी समरस्लैम के लिए कोई भी बड़े मैच की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है। भविष्य में जरूर बड़े मुकाबलों की घोषणा हो जाएगी लेकिन कुछ ऐसे मुकाबले है जो फैंस 'समर के सबसे बड़े इवेंट' में देखना पसंद करेंगे। हर साल WWE समरस्लैम में फैंस की पसंद के अनुसार मैच बुक करता है। Hopefully they’re building up to a Drew McIntyre vs Randy Orton feud.#WWERaw pic.twitter.com/sjgD73ly6t— Cause Marco Says So (@MarcoSaysSo) July 21, 2020ये भी पढ़ें:- WWE में ब्रॉक लैसनर से 8 सेकेंड्स में हारने वाले पूर्व चैंपियन कोफी किंग्सटन चोट के कारण हुए बाहरकुछ ऐसा ही इस बार भी हो सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े मुकाबलों के बारे में जो WWE समरस्लैम पीपीवी में बुक कर सकता है। 3- WWE समरस्लैम: असुका vs शायना बैज़लरAsuka Looks Forward To Facing Kairi Sane, Becky Lynch And Shayna Baszler After Beating Sasha Banks https://t.co/wOeH4iDMZ2— Fightful Wrestling (@FightfulWrestle) July 19, 2020असुका और साशा बैंक्स के बीच Raw विमेंस टाइटल के लिए रॉ में मैच होगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि असुका को फिर अपनी चैंपियनशिप वापस मिल जाएगी। इसके अलावा शायना बैज़लर ने 2 हफ्ते पहले ही वापसी की है। उन्होंने अपने प्रोमो से साफ तौर पर बता दिया था कि उनकी चैंपियनशिप पर निगाहें है। ऐसे में साशा बैंक्स और असुका के चैंपियनशिप मैच के बाद WWE ये बड़ा ड्रीम मैच तय कर सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स एक बढ़िया मैच दे सकती है और शो को खास बना सकती है।ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं