WWE SummerSlam में सैथ रॉलिंस VS डॉमिनिक के मैच के 3 संभावित अंत

सैथ बनाम डॉमिनिक
सैथ बनाम डॉमिनिक

WWE के बड़े पीपीवी में एक समरस्लैम (SummerSlam 2020) के लिए कंपनी ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। रेसलमेनिया के बाद कंपनी की पूरी नज़रे इस बड़े पीपीवी को सफल बनाने के होंगी। समरस्लैम में WWE के दिग्गज सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का डेब्यू होने वाला है।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिए

सैथ रॉलिंस के साथ जबरदस्त मुकाबला उनका होगा। सैथ रॉलिंस का इससे पहले रे मिस्टीरियो से मुकाबला हुआ था। सैथ रॉलिंस रे को हरा चुके हैं। इसके बाद से लगातार डॉमिनिक बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते डॉमिनिक ने रॉ में WWE कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था। लेकिन सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी ने बुरी तरह इसके बाद उन्हें पीटा था।

सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी ने 30 बार कैंडो स्टिक से डॉमिनिक के ऊपर हमला किया था। WWE ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी कि डॉमिनिक और सैथ ऱॉलिंस के बीच स्ट्रीट फाइट होगी। स्ट्रीट फाइट का मतलब ये हुआ कि इस मैच में कोई भी आ सकता है। इसके अलावा कैंडो स्टिक का भी इस मैच में इस्तेमाल होगा। सैथ रॉलिंस ने डॉमिनिक को इसके लिए छूट दे रखी है।

Ad

इस मुकाबले में जीत किसी भी सुपरस्टार्स की क्यों न हो लेकिन फैंस एक ऐतिहासिक मैच के गवाह बनने जा रहे हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं समरस्लैम में सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक के मुकाबले के खत्म होने के 3 संभावित तरीकों पर।

3. WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस की साफ जीत

Ad

समरस्लैम में सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक के मुकाबले में फैंस चाहते हैं कि डेब्यू कर रहे डॉमिनिक की जीत हो लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुभवी सैथ रॉलिंस अगर नए रेसलर से हार जाते हैं तो यह सही नहीं होगा।

इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस की जीत की संभावना काफी ज्यादा है। हमारे ख्याल से सैथ आसानी से डॉमिनिक के खिलाफ साफ जीत हासिल कर सकते हैं।

2. डॉमिनिक की साफ जीत

Ad

ईमानदारी से कहें तो समरस्लैम में होने वाले इस मुकाबले में डॉमिनिक की साफ जीत की संभावना काफी कम है, लेकिन WWE हमेशा से ही पीपीवी में चौंकाने वाले काम करती आई है, इसलिए डॉमिनिक की जीत से फैंस को हैरान नहीं होना चाहिए।

एक बात यहां ध्यान देने वाली है कि डॉमिनिक का यहां डेब्यू मुकाबला है ऐसे में उनकी शुरूआत को WWE खराब नहीं करना चाहेगी। भले ही डॉमिनिक को रिंग में ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उनकी क्षमता को देखकर ऐसा लगता है कि अगर उन्हें कंपनी में मौके मिलेंगे तो वह भी अपने पिता की तरह एक बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे।

3. रे मिस्टीरियो के दखल के बाद डॉमिनिक शर्मनाक हार से बच जाएंगे

Ad

अफवाहों के मुताबिक रे मिस्टीरियो WWE के साथ नई डील साइन करने के लिए तैयार हो गए हैं जिसका यह मतलब है कि वह आने वाले पीपीवी समरस्लैम 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।

डॉमिनिक के डेब्यू मुकाबले में रे मिस्टीरियो की एंट्री से डॉमिनिक को काफी फायदा हो सकता है। सैथ के खिलाफ साफ हार होने से वह बच जाएंगे। हमारे ख्याल से WWE रे मिस्टीरियो को सैथ बनाम डॉमिनिक के मुकाबले में शामिल कर फैंस को हैरान कर सकता है।

Quick Links

Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications