WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को लाइव आने वाला है। WWE ने साल के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी में से एक के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है और सभी को शानदार SummerSlam इवेंट का इंतजार है।आपको बता दें कि कोरोनावायरस के कारण काफी समय से WWE के सारे शो बिना क्राउड के परफॉर्मेंस सेंटर में ही हो रहे हैं, लेकिन SummerSlam काफी अलग होने वाला है। इस बार WWE SummerSlam को परफॉर्मेंस सेंटर से बाहर कराने वाली है और Thunderdome के जरिए फैंस भी इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं।यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को SummerSlam के मेन इवेंट में हराने वाले सुपरस्टार्स अब कहां हैं?रेसलमेनिया के बाद SummerSlam को WWE का सबसे बड़ा इवेंट कहा जाता है और इसी वजह से पीपीवी में होने वाले मैचों के ऊपर सभी की नजरें होती है, जिसमें सबसे मुख्य होते हैं चैंपियनशिप मैच। इस बार भी WWE ने SummerSlam के लिए जबरदस्त चैंपियनशिप मैचों को बुक किया है।Just think: All of THIS will be happening ... in the #WWEThunderdome! #SummerSlam ⚡️ #TheMonster @BraunStrowman vs. #TheFiend @WWEBrayWyatt ⚡️ @WWE_MandyRose vs. @SonyaDevilleWWE #HairVsHair ⚡️ @WWEApollo vs. @The305MVP for the #USTitle pic.twitter.com/gJ7VORCvSr— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 18, 2020इस आर्टिकल में हम SummerSlam में होने वाले सभी चैंपियनशिप मैच और उनके संभावित नतीजों पर नजर डालेंगे:#) WWE यूएस चैंपियनशिप मैच (MVP vs अपोलो क्रूज)The #USTitle will be on the line in a rematch at #SummerSlam when @WWEApollo defends the gold against @The305MVP! https://t.co/7rOtTJ3vIX pic.twitter.com/drWpDg41lZ— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 4, 2020SummerSlam इवेंट में अपोलो क्रूज यूएस चैंपियनशिप को MVP के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच की सबसे खास बात यह रहने वाली है कि शेल्टन बेंजामिन और बॉबी लैश्ले रिंगसाइड से बैन रहेंगे, तो MVP को पूरी तरह से मैच जीतने के लिए खुद पर निर्भर रहना होगा।इस मुकाबले के संभावित नतीजे की बात की जाए, तो अभी तक यूएस चैंपियन के तौर पर अपोलो क्रूज ने बेहतरीन काम किया है और कंपनी उन्हें पुश भी दे रही है। इसी वजह से SummerSlam में अपोलो क्रूज की ही जीत होनी चाहिए, क्योंकि इस जीत के साथ उन्हें बहुत फायदा हो सकता है। दूसरी तरफ MVP अपने ग्रुप हर्ट बिजनेस के साथ काफी अच्छा कर रहे हैं और उन्हें इस हार से ज्यादा नुकसान नहीं होगा।यह भी पढ़ें: 5 गलतियां जो WWE को SummerSlam में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए