WWE के चार सबसे बड़े पे-पर-व्यू में से एक समरस्लैम (SummerSlam 2020) को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाले इस पीपीवी के लिए कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिएशो में फैंस को सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन, साशा बैंक्स बनाम असुका, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द फीन्ड समेत कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इस शो का इंतजार है।समरस्लैम पीपीवी के लिए अगर किसी मुकाबले की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है तो वह सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक का मैच है। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक समरस्लैम पीपीवी से डेब्यू करने जा रहे हैं। View this post on Instagram #StreetFight mood. @dominik_35 has the first match of his career against @wwerollins THIS SUNDAY at #SummerSlam! A post shared by WWE (@wwe) on Aug 17, 2020 at 9:30pm PDTइसके अलावा भी शो में कई ऐसे मैच हैं जिनका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं WWE समरस्लैम 2020 पीपीवी में होने में वाले सभी मुकाबले कें संभावित नतीजों पर।8. द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs एंड्राडे और एंजल गार्जा (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच )रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैचसमरस्लैम पीपीवी में WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोंटेज फोर्ड और एंजोलो डॉकिंस) बनाम एंड्राडे और एंजल गार्जा के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने की पूरी कोशिश करेंगे। View this post on Instagram @andradealmas & @_garzajr are headed to #SummerSlam to face the #StreetProfits! Are we looking at the next team to hold the #WWERaw #TagTeamTitles?! A post shared by WWE (@wwe) on Jul 27, 2020 at 5:41pm PDTद स्ट्रीट प्रॉफिट्स और एंडाडे रिंग में शानदार मुकाबला देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में फैंस को एक जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला है। बात करें अगर इस मैच के संभावित नतीजे की तो यहां पर एंड्राडे और एंजल गार्जा के जीत के साथ चैंपियन बनने की उम्मीद है।अनुमान: एंड्राडे और एंजल गार्जा नए रॉ टैग टीम चैंपियन बनेंगे।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam 2020 में वापसी कर सकते हैं