WWE समरस्लैम 2020 का समापन हो चुका हैं। ये शो काफी जबरदस्त रहा। रोमन रेंस ने मेन इवेंट में वापसी की और काफी अच्छे मैच यहां देखने को मिले। शो में दो बड़ी चैंपियनशिप्स में बदलाव भी देखने को मिला। दो नए चैंपियन यहां देखने को मिले। WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका का मुकाबला साशा बैंक्स के साथ हुआ। असुका और साशा के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। बेली भी इस मैच में साशा की मदद नहीं कर पाई। असुका ने साशा को शानदार तरीके से इस मैच में हरा दिया। असुका अब नई WWE रॉ विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं।ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam में माता-पिता के सामने बेटे के ऊपर हुआ खूनी हमला, देखकर फैंस के छलके आंसू #WWERaw #WomensChampion ONCE AGAIN.@WWEAsuka defeats @SashaBanksWWE to regain her title at #SummerSlam! pic.twitter.com/C9DF41Ue5o— WWE (@WWE) August 24, 2020साशा बैंक्स और असुका के बीच ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन मैच ने फैंस का दिल जीत लिया। मैच के अंत में साशा बैंक्स को असुका ने असुका लॉक दे दिया था लेकिन साशा ने खुद को बचा लिया था। साशा ने इसके बाद असुका को बैंक्स स्टेटमेंट दे दिया, असुका ने रिवर्सल कर दिया और आखिरकार दोनों अलग हो गए थे। असुका ने इसके बाद शानदार चाल चली और बेली को मारकर रिंग से बाहर कर दिया। फिर साशा बैंक्स को लॉक में फंसा लिया। साशा बैंक्स ने कुछ देर बाद टैपआउट कर लिया था। साशा बैंक्स इस हार के बाद काफी गुस्से में नजर आ रही थीं। असुका काफी खुश नजर आईं क्योंकि इससे पहले वो बेली के खिलाफ हार गईं थी।द फीन्ड बने नए WWE यूनिवर्सल चैंपियनWWE समरस्लैम में फीन्ड नए यूनिवर्सल चैंपियन तो बन गए थे लेकिन वो इसका जश्न नहीं मना पाए। रोमन रेंस ने वापसी कर बवाल मचा दिया था। समरस्लैम के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच शानदार मैच हुआ। ये फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच था। मैच काफी लंबा भी चला।ANOTHER SPEAR.#SummerSlam @WWERomanReigns pic.twitter.com/fMQXZqU9S6— WWE (@WWE) August 24, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में काफी गुस्से में नजर आए। यहीं वजह थी कि उन्होंने रिंग को फाड़ दिया था। हालांकि ये उनके ऊपर ही भारी पड़ गया। द फीन्ड ने इसका फायदा उठाया। फीन्ड ने दो सिस्टर एबीगेल देकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा दिया। फीन्ड अब नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है। हालांकि इसके बाद रोमन रेंस ने वापसी कर द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर हमला कर दिया। फीन्ड को जश्न मनाने का मौका नहीं मिला। ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam रिजल्ट्स LIVE- 23 अगस्त, 2020