WWE समरस्लैम (SummerSlam )2020 पीपीवी कई मायनों में काफी खास था। न केवल यह WWE थंडरडोम एरा में होने वाला पहला पीपीवी था बल्कि इसी पीपीवी के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) वापसी करते हुए दिखाई दिए थे और उन्होंने बवाल मचाते हुए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया था। आपको बता दें, इस पीपीवी में कुल 8 मैच देखने को मिले थे जिनमें से एक मैच का आयोजन प्री शो में कराया गया था।प्री शो में हुए मैच में अपोलो क्रूज, MVP को हराकर अपना WWE यूएस चैंपियनशिप रिटेन करने में सफल रहे थे। इसके अलावा मेन शो में कुछ धमाकेदार मैच देखने को मिले थे। इस आर्टिकल में हम SummerSlam 2020 पीपीवी में जीत दर्ज करने वाले सभी सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।7- WWE सुपरस्टार बेली#SummerSlam is already an emotional roller coaster for @SashaBanksWWE. pic.twitter.com/IPeSv1pM6T— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 23, 2020SummerSlam 2020 में बेली ने असुका के खिलाफ मैच में SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में बेली अपनी दोस्त साशा बैंक्स की मदद से असुका को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रही थी और आपको बता दें, साशा बैंक्स उस वक्त Raw विमेंस चैंपियन हुआ करती थीं।बेली वर्तमान समय में लंबे वक्त के लिए ब्रेक पर जा चुकी हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल ही में बेली गंभीर रूप से चोटिल हो गईं। रिपोर्ट्स की माने तो बेली को पूरी तरह फिट होने में 9 महीने का समय लगने वाला है।6- WWE टैग टीम द स्ट्रीट प्रॉफिट्स👏👏👏👏👏 back at ya, @Zelina_VegaWWE. #SummerSlam #TagTeamTitles pic.twitter.com/qGlUOFiXLm— WWE Universe (@WWEUniverse) August 23, 2020द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने SummerSlam 2020 में एंड्राडे & एंजेल गार्जा के खिलाफ मैच में अपना Raw टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था और इस मैच के दौरान एंड्राडे & गार्जा के साथ जेलिना वेगा भी मौजूद थी। इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और अंत में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।आपको बता दें, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा हैं और कुछ समय पहले इस टीम के मॉन्टेज फोर्ड बुरी तरह चोटिल होने की वजह से एक्शन से दूर हो गए थे। भले ही, मॉन्टेज फोर्ड इस वक्त एक्शन से दूर हैं लेकिन दो हफ्ते पहले SmackDown के एपिसोड के दौरान वह अपने पार्टनर एंजेलो डॉकिन्स के मैच के दौरान उनका साथ देने के लिए आए थे।