WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 के मैच कार्ड में कुल 10 मुकाबलों को जगह मिली है, जिनमें सुपरस्टार्स यूनिवर्सल टाइटल, WWE चैंपियनशिप, रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम टाइटल्स समेत कई अन्य चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। शो में गोल्डबर्ग (Goldberg), ऐज (Edge) और जॉन सीना (John Cena) जैसे लैजेंड रेसलर्स भी फाइट करेंगे।चैंपियनशिप मैचों के अलावा कार्ड में कई धमाकेदार नॉन-टाइटल मुकाबले भी शामिल हैं, जिनमें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और जिंदर महल (Jinder Mahal) जैसे पूर्व चैंपियन सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।कार्ड में 10 मैच शामिल हैं, लेकिन इनमें से कुछ एक ही तरीके से समाप्त हो सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं SummerSlam 2021 के उन 3 बड़े मैचों के बारे में जो एक ही फिनिशिंग मूव से समाप्त हो सकते हैं।रोमन रेंस vs जॉन सीना - WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिपStatistics and numbers can be used in a lot of ways.I don’t live in the past, I reign in the present… in the main event. #SummerSlam #TeamRoman https://t.co/7bPoq5Lz8X— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 19, 2021WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जॉन सीना, रोमन रेंस को चैलेंज करने वाले हैं। रेंस को चैंपियन रहते अब 350 दिनों से भी ज्यादा समय बीत चुका है और जॉन के WWE के पार्ट-टाइम कॉन्ट्रैक्ट और ट्राइबल चीफ के शानदार मोमेंटम को देखते हुए शायद कंपनी रेंस को हार के लिए बुक ना करे।हील टर्न लेने के बाद हेड ऑफ द टेबल ने गिलोटीन चोक को अपने मूवसेट में शामिल किया है, लेकिन स्पीयर अभी भी उनके सबसे प्रभावशाली मूव्स में से एक है। जिससे वो आज तक कई बड़े मैचों में जीत हासिल कर चुके हैं।#11yrsOfICONRomanReignsERA@WWERomanReigns#TeamRomanIt's time To punish someOne with The Spear pic.twitter.com/PZASUS39a6— ROMAN REIGNS TRENDS™ (@RomanReignsTDS) August 19, 2021आपको याद दिला दें कि No Mercy 2017 में भी रोमन ने जॉन को जोरदार स्पीयर लगाने के बाद पिन किया था। अब SummerSlam 2021 में भी ट्राइबल चीफ, द चैंप के खिलाफ अपनी स्पीयर के जरिए जीत की स्ट्रीक को जारी रख सकते हैं। चोक के जरिए हार जॉन सीना की महानता को भी ठेस पहुंचा सकती है, वहीं जोरदार स्पीयर को क्राउड हमेशा से चीयर करता आया है।