WWE समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ और फैंस ने जैसी उम्मीद की थी यह पीपीवी हर मायने में उससे भी ज्यादा खास रहा। WWE ने SummerSlam में जितने भी मैचों को बुक किया, उनमें से ज्यादा मैच काफी जबरदस्त साबित हुए और इसमें शानदार एक्शन भी देखने को मिला।WWE में SummerSlam पीपीवी के जरिए दो सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिली और इसका असर चैंपियनशिप मैच में भी देखने को मिले। SummerSlam पीपीवी में वैसे तो 10 मैच हुए, लेकिन इन मुकाबलों में 7 मैच चैंपियनशिप के लिए थे। पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप, SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले।गौर करने वाली बात यह है कि इन 7 में से सिर्फ 3 ही चैंपियंस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब हुए और 4 चैंपियंस को अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। SummerSlam के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs जॉन सीना यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।आइए नजर डालते हैं WWE SummerSlam में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के नतीजों पर:#) WWE SummerSlam में एजे स्टाइल्स और ओमोस vs रैंडी ऑर्टन और रिडल (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)You ❤️ to see it.#SummerSlam #RKBro @RandyOrton @SuperKingOfBros pic.twitter.com/AUR1THwP9k— WWE Universe (@WWEUniverse) August 22, 2021रैंडी ऑर्टन और रिडल ने SummerSlam के मेन शो के पहले मुकाबले में एजे स्टाइल्स और ओमोस की जोड़ी को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। रैंडी ऑर्टन ने मैच का अंत एजे स्टाइल्स को RKO देते हुए अपनी टीम के लिए जबरदस्त जीत की। यह रिडल और ऑर्टन की साथ में पहली चैंपियनशिप जीत है। एक तरफ रिडल अपने करियर में पहली बार चैंपियन टैग टीम चैंपियन बने हैं, तो दूसरी तरफ रैंडी ने तीसरी बार टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है।विजेता और नए SmackDown टैग टीम चैंपियन रैंडी ऑर्टन और रिडल WHAT A MOMENT to kick off #SummerSlam...@RandyOrton & @SuperKingOfBros have DONE IT! #RKBro pic.twitter.com/augFtOoZ5T— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 22, 2021