WWE समरस्लैम (SummerSlam) की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और साल के टॉप 4 पीपीवी में से एक SummerSlam लास वेगास से 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को लाइव आने वाला है। यह पीपीवी काफी ज्यादा खास रहने वाला है, क्योंकि इसमें कई जबरदस्त और ऐतिहासिक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।आपको बता दें कि पिछले साल SummerSlam का आयोजन Thunderdome में कराया गया था, जिसमें फैंस ने वर्चुअली हिस्सा लिया था। हालांकि इस बार स्थिति काफी बेहतर है और इसी वजह से फैंस ऐरीना में मौजूद रहने वाले हैं। SummerSlam को WrestleMania के बाद WWE का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी कहा जाता है।THIS SATURDAY at #SummerSlam @WWERomanReigns vs. @JohnCena #UniversalChampionship @HeymanHustle pic.twitter.com/v2VyGxb6jz— WWE (@WWE) August 17, 2021इसी वजह से सभी की नजर पीपीवी में होने वाले मैचों पर पूरी तरह से होती है। वैसे तो WWE ने SummerSlam पीपीवी के लिए 10 मैचों का ऐलान किया है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इन 10 में से 7 मैच चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। WWE की लगभग सभी मुख्य चैंपियनशिप SummerSlam में डिफेंड होने वाली हैं।आइए नजर डालते हैं WWE SummerSlam में होने वाले सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों की भविष्यवाणी पर:#) WWE SummerSlam में बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्गWill we see a NEW #WWEChampion in @Goldberg this Saturday at #SummerSlam or can The All Mighty #WWEChampion @fightbobby get the biggest win of his career? pic.twitter.com/dvlnPHeUQn— WWE (@WWE) August 17, 2021बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला SummerSlam में होने वाला है। लैश्ले ने अभी तक WWE चैंपियन के तौर पर काफी जबरदस्त काम किया है और साथ ही में वो एक फाइटिंग चैंपियन के तौर पर नजर आए हैं। वो चैंपियन बनने के बाद लगातार Raw और पीपीवी में नजर आए हैं।इस बीच कई बार वो अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड भी कर चुके हैं। दूसरी तरफ गोल्डबर्ग की बात की जाए, तो निश्चित ही वो एक दिग्गज रेसलर हैं और हर कोई उन्हें रिंग में लड़ते हुए देखना चाहता है। हालांकि गोल्डबर्ग लगातार लड़ते हुए नजर नहीं आ सकते हैं और उनके मैचों की क्वालिटी भी पहले की तरह नहीं रही है।इसी वजह से गोल्डबर्ग की जीत WWE को ज्यादा फायदा नही हो सकता है और साथ ही में इससे बॉबी लैश्ले के कैरेक्टर को भी नुकसान हो सकता है। SummerSlam में पूरी तरह से बॉबी लैश्ले की ही जीत होनी चाहिए और उन्हें अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए।संभावित परिणाम: SummerSlam में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की जीत