WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) होने वाला है और यह WWE के साल के टॉप 4 पीपीवी (Royal Rumble, WrestleMania ,SummerSlam और Survivor Series) में से एक है। इस साल SummerSlam 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को लास वेगास से लाइव आने वाला है।It. Is. OFFICIAL.@WWERomanReigns defends the #UniversalTitle against @JohnCena at #SummerSlam!#SmackDown @ScrapDaddyAP @SonyaDevilleWWE @HeymanHustle pic.twitter.com/bTjKj5NSpO— WWE (@WWE) July 31, 2021SummerSlam पीपीवी काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि पीपीवी के लिए अभी तक कई जबरदस्त मैचों का ऐलान किया जा चुका है। जॉन सीना WrestleMania 36 के बाद WWE के किसी पीपीवी में अपना पहला मैच लड़ने वाले हैं। उन्होंने आखिरी बार 16 महीनों पहले किसी पीपीवी में मैच लड़ा था। वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज करने वाले हैं। सीना की नजर 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतते हुए इतिहास रचने पर होगी। इसके अलावा WWE दिग्ग्ज गोल्डबर्ग भी एक्शन में होने वाले हैं, वो WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले को चैलेंज करेंगे। गोल्डबर्ग अभी तक अपने करियर में इस चैंपियनशिप को नहीं जीते हैं, तो इसी वजह से उनके ऊपर सभी की नजर होगी।WWE ने SummerSlam के लिए 10 मैचों का ऐलान किया है, जिसमें 7 मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं, तो सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच भी ऐतिहासिक मुकाबला होने वाला है। आपको बता दें कि अभी तक जितने मुकाबलों का ऐलान हुआ उनमें 4 मैच SmackDown और 6 मैच Raw के हैं।WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप, SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान हो चुका है। WWE ने आईसी चैंपियनशिप, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए किसी भी मैच का ऐलान नहीं किया है।7 years in the making... 👊@EdgeRatedR and @WWERollins are set to collide at #SummerSlam! https://t.co/62eNpBC1ts pic.twitter.com/OXits8x0dE— WWE (@WWE) August 7, 2021WWE SummerSlam 2021 का अबतक का मैच कार्ड इस प्रकार है:1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs जॉन सीना (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच, रोमन रेंस अगर हारे तो वो WWE को छोड़ देंगे)2- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs गोल्डबर्ग (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)3- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs साशा बैंक्स (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)4- निकी A.S.H (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)5- शेमस (चैंपियन) vs डेमियन प्रीस्ट (यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)6- द उसोज (चैंपियन) vs डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच)7- एजे स्टाइल्स और ओमोस (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन और रिडल (Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच)8- सैथ रॉलिंस vs ऐज (सिंगल्स मैच)9 - जिंदर महल vs ड्रू मैकइंटायर (सिंगल्स मैच, वीर और शैंकी मैच के दौरान रिंगसाइड से बैन रहेंगे)10- एलेक्सा ब्लिस vs ईवा मैरी (सिंगल्स मैच)BREAKING NEWS: @Goldberg will challenge @fightbobby for the #WWEChampionship at #SummerSlam on August 21!Streaming on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else. pic.twitter.com/rLQYj68UXe— WWE (@WWE) August 3, 2021