फैंस के सामने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी के सफल आयोजन के बाद अब WWE का फोकस समरस्लैम (Summerslam) की तैयारियों पर जा चुका है। MITB 2021 में जॉन सीना (John Cena) और उससे अगले रॉ (Raw) एपिसोड में गोल्डबर्ग (Goldberg) की वापसी संकेत दे रही है है कि Summerslam 2021 में कई बड़े और दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) Summerslam को रेसलमेनिया (WrestleMania) जितने बड़े इवेंट के रूप में दिखाना चाहते हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस साल Summerslam के संभावित मैच कार्ड के बारे में।#बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग - WWE चैंपियनशिपWho's next for the #WWEChampion?"I'M NEXT!"@Goldberg has his sights set on @fightbobby!#WWERaw pic.twitter.com/wL24FsuVrt— WWE (@WWE) July 20, 2021Summerslam में बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के बीच WWE चैंपियनशिप की घोषणा अब औपचारिकता मात्र है। इस हफ्ते Raw में लैश्ले की कीथ ली के खिलाफ जीत के बाद दिग्गज सुपरस्टार ने धमाकेदार वापसी की और आते ही चैंपियन को चुनौती दे डाली।हालांकि फैंस गोल्डबर्ग को एक बार फिर चैंपियनशिप मैच मिलने से खुश नहीं हैं, लेकिन फिलहाल WWE का फोकस रेटिंग्स में सुधार करने पर है और गोल्डबर्ग की ब्रांड वैल्यू 54 साल की उम्र में भी काफी अच्छी है। जहां तक इस मैच के परिणाम की बात है तो लैश्ले के मोमेंटम को देखते हुए उनकी जीत ही सबसे सही फैसला होगा।#एजे स्टाइल्स और ओमोस vs आरकेब्रो - Raw टैग टीम चैंपियनशिप#RKBro is life.@RandyOrton @SuperKingofBros #WWERaw pic.twitter.com/Vd9n3M6reO— WWE (@WWE) June 1, 2021रैंडी ऑर्टन और रिडल की टीम Raw में लगातार सुर्खियों में बनी रही है। दुर्भाग्यवश द वाइपर पिछले कुछ हफ्तों से ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं, उम्मीद है कि वो जल्द वापसी कर Summerslam के लिए धमाकेदार स्टोरीलाइन की नींव रखेंगे।आरकेब्रो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए WWE उन्हें Summerslam 2021 में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच दे सकती है। वैसे भी WrestleMania 37 में टैग टीम चैंपियन बनने के बाद स्टाइल्स और ओमोस का चैंपियनशिप सफर ज्यादा यादगार नहीं रहा है। अगर इस मैच को बुक किया गया तो रिडल और रैंडी जीत के प्रबल दावेदार होंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!