WWE SummerSlam: WWE के प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (Summerslam 2021) के 34वें संस्करण का आयोजन 21 अगस्त, 2021 को किया गया था। यह काफी जबरदस्त इवेंट था और इसमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। दो पूर्व चैंपियंस की वापसी हुई, तो मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच ऐतिहासिक मैच हुआ। इस आर्टिकल में हम SummerSlam 20221 के हाइलाइट्स पर नजर डालेंगे:WWE Summerslam 2021 में हुए सभी मैच और उनके नतीजों पर नजर:#) प्री-शो में बिग ई और बैरन कॉर्बिन के बीच सिंगल्स मुकाबला लड़ा गया था जिसमें बिग ई ने जीत हासिल की थी।#) रैंडी ऑर्टन और रिडल की जोड़ी ने एजे स्टाइल्स और ओमोस को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी।#) एलेक्सा ब्लिस ने सिंगल्स मुकाबले में इवा मैरी को हराया था।#) डेमियन प्रीस्ट ने सिंगल्स मुकाबले में शेमस को हराते हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को जीता था।#) द उसोज ने डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो को हराते हुए अपने Smackdown टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया था।#) बैकी लिंच ने चौंकाने वाली वापसी की और बियांका ब्लेयर को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। दिग्गज सुपरस्टार ने सिर्फ 26 सेकेंड में चैंपियनशिप जीतते हुए इतिहास रचा था। #) ड्रू मैकइंटायर ने जिंदर महल को सिंगल्स मुकाबले में हराया था। इस मैच के लिए जिंदर के साथी वीर महान और शैंकी को रिंग के किनारे आने से बैन किया गया था।WWE SummerSlam@SummerSlamANOTHER. LEVEL.#SummerSlam @MsCharlotteWWE1183291ANOTHER. LEVEL.#SummerSlam @MsCharlotteWWE https://t.co/KOGhVJK14R#) शार्लेट फ्लेयर ने ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में निकी A.S.H. और रिया रिप्ली को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता था।#) सिंगल्स मुकाबले में ऐज ने सैथ रॉलिंस को सबमिशन के जरिए हराया था।#) बॉबी लैश्ले ने रेफरी के स्टोपेज से गोल्डबर्ग को हराते हुए अपने WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया था।WWE SummerSlam@SummerSlamConsider @WWERomanReigns' attitude ADJUSTED.#SummerSlam #UniversalTitle @JohnCena3351658Consider @WWERomanReigns' attitude ADJUSTED.#SummerSlam #UniversalTitle @JohnCena https://t.co/X1t28DiiIQ#) मेन इवेंट में रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच हुआ था। रोमन ने सीना को हराते हुए ना सिर्फ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था बल्कि इसे उनके करियर की ऐतिहासिक जीत में से एक भी कहा जा सकता है। यह पहला मौका था जब रेंस ने सीना को चैंपियनशिप के लिए हराया था। इस मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए रेंस को कंफ्रंट किया था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।