WWE समरस्लैम (SummerSlam) 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को लाइव आने वाला है। WWE के टॉप 4 पीपीवी में से एक SummerSlam इस साल लास वेगास से लाइव आने वाला है और सबसे खास बात यह है कि इस साल पीपीवी में कई ऐतिहासिक मुकाबले फैंस को देखने को मिलने वाले हैं।Are you ridin' with @WWERomanReigns, @HeymanHustle and #TeamRoman, or are you #TeamCena looking for @JohnCena to win his 17th World Championship?#SummerSlam streams LIVE THIS SATURDAY at 8E/5P exclusively on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else! pic.twitter.com/K3jLwCWirT— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 18, 2021अभी तक WWE ने 10 मैचों का ऐलान किया है। इसमें 7 मैच चैंपियनशिप के लिए होंगे, तो 3 मुकाबले नॉन-टाइटल होने वाले हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप, SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाले हैं।इस साल WWE SummerSlam में रोमन रेंस, जॉन सीना, गोल्डबर्ग, ऐज, सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स, रे मिस्टीरियो, शेमस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स हिस्सा होने वाले हैं। गोल्डबर्ग, जॉन सीना, ऐज, रोमन रेंस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने पिछले साल SummerSlam में मैच नहीं लड़ा था, लेकिन इस बार फैंस उन्हें एक्शन में देख पाएंगे।SummerSlam 2021 में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स की बात करें तो इसमें 6 अलग देशों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, नाइजीरिया और आयरलैंड जैसे देशों के सुपरस्टार्स पीपीवी में नजर आएंगे। WWE SummerSlam में अमेरिका के 18 सुपरस्टार्स, कनाडा और स्कॉलैंड के 2-2, ऑस्ट्रेलिया, नाइजीरिया और आयरलैंड के 1-1 सुपरस्टार हिस्सा लेंगे।WWE SummerSlam में किस देश के कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं, आइए नजर डालते हैंअमेरिका - रोमन रेंस, जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, रिडल, जे उसो, सैथ रॉलिंस, बियांका ब्लेयर, बॉबी लैश्ले, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, ईवा मैरी, साशा बैंक्स, गोल्डबर्ग, रैंडी ऑर्टन, जिमी उसो, रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट।ऑस्ट्रेलिया - रिया रिप्लीआयरलैंड - शेमसकनाडा - जिंदर महल, ऐजस्कॉटलैंड - ड्रू मैकइंटायर, निकी A.S.Hनाइजीरिया - ओमोसWill we see a NEW #WWEChampion in @Goldberg this Saturday at #SummerSlam or can The All Mighty #WWEChampion @fightbobby get the biggest win of his career? pic.twitter.com/dvlnPHeUQn— WWE (@WWE) August 17, 2021आपको बता दें कि SummerSlam में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जॉन सीना, बॉबी लैश्ले WWE चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग, एजे स्टाइल्स-ओमोस Raw टैग टीम चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन-रिडल, द उसोज SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को मिस्टीरियो फैमिली, बियांका ब्लेयर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को साशा बैंक्स, निकी Raw विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर एवं रिया रिप्ली और शेमस यूएस चैंपियनशिप को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा सैथ रॉलिंस vs ऐज, एलेक्सा ब्लिस vs ईवा मैरी और ड्रू मैकइंटायर vs जिंदर महल के बीच भी सिंगल्स मैच होने वाले हैं।