WWE SummerSlam: WWE ने अपने इस साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम (SummerSlam 2022) को लेकर अपनी सारी तैयारी पूरी कर ली है। फैंस को उम्मीद है कि इस बार उन्हें एक यादगार इवेंट देखने को मिलेगा। इस बार का इवेंट इस वजह से भी ख़ास है क्योंकि WWE के लीडरशिप में भी बदलाव हुआ है।इस इवेंट को लेकर WWE ने कई रोमांचक मैच बुक किये हैं। इसके अलावा ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को प्रॉमिस किया है कि उन्हें भी एक यादगार मैच में बुक किया जा सकता है। दरअसल, सैथ रॉलिंस का मैच रिडल के खिलाफ होना था लेकिन वो चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी WWE ने फैंस के लिए कई सरप्राइज बचा के रखें हैं। तो आइये जानते हैं कि SummerSlam कौन से 4 बड़े धोखे देखने को मिल सकते हैं:#4 पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ के खिलाफ जा सकती हैं मरीस View this post on Instagram Instagram PostSummerSlam में द मिज़ का सामना पॉल लोगन से होने वाला है। ये दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर लगतार अपने मैच को लेकर हाइप बना रहे हैं। इस हफ्ते Raw में भी दोनों स्टार्स के बीच काफी ज्यादा बहस हुई थी। इस दौरान मरीस अपने पति द मिज़ के सपोर्ट में आ गई थी।हालांकि सब जानते हैं कि मरीस को स्पॉटलाइट बहुत ज्यादा पसंद हैं। ऐसे में वो इस मुकाबले में पॉल लोगन का साथ दे सकती हैं। इस वजह से द मिज़ को इस मैच में हार का सामना भी करना पड़ सकता है, जिसके बाद ये दोनों ही स्टार्स इस साल के अंत तक एक-दूसरे के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने रह सकते हैं।#3 द उसोज की वजह से रोमन रेंस को हारना पड़ सकता है अपना टाइटल View this post on Instagram Instagram PostSummerSlam में द उसोज का मैच भी बुक किया है। हालांकि इसके बाद भी फैंस को उम्मीद है कि वो रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले द लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में नजर आ सकते हैं। इस मैच में वो रोमन रेंस के खिलाफ जा सकते हैं।उनके इस अटैक से रोमन रेंस अपना टाइटल हार सकते हैं, जिसके बाद उसोज के पास रोमन रेंस की शैडो से दूर जाने का मौका होगा। इसके अलावा WWE एक बार फिर से रोमन रेंस और उसोज को एक-दूसरे के खिलाफ बुक कर सकता है। हालांकि इस मैच पर फैंस की निगाह सबसे ज्यादा टिकी हुई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करती है।#2 डॉमिनिक मिस्टीरियो ले सकते हैं हील टर्न View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना SummerSlam में द जजमेंट डे से होना है। इस मैच में WWE डॉमिनिक मिस्टीरियो का हील टर्न प्लान कर सकता है। उनके इस हील टर्न से फैंस को उनके एक नए अवतार को देखने को मौका मिलेगा। इसके अलावा उनके पास भी WWE में अपनी जगह बनाने का मौका होगा।रे मिस्टीरियो खुद भी कई बार कह चुके हैं कि वो अपने बेटे की मदद करना चाहते हैं। ऐसे में WWE उनके बेटे को ही उनके खिलाफ बुक कर सकता है। इससे एक बार फिर से डॉमिनिक मिस्टीरियो के पास कुछ अलग करने का मौका होगा और वो एक हील के भी रूप में भी खुद को साबित करना चाहेंगे।#1 पॉल हेमन नए पार्टनर के साथ जुड़ सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postफैंस की निगाह रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच पर टिकी हुई है। पॉल हेमन के इस मैच से जुड़े होने की वजह से ये मैच और ज्यादा दिलचस्प बनने वाला है। हालांकि इस मैच में पॉल हेमन रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं। इस मैच के दौरान वो थ्योरी की मदद कर सकते है। WWE थ्योरी को फ्यूचर के रूप में देख रही है। ऐसे में पॉल हेमन उनके साथ जुड़ सकते हैं। पॉल हेमन के साथ जुड़ने से थ्योरी के पास भी खुद को चैंपियन और हील दोनों के रूप में साबित करने का मौका होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।