SummerSlam: WWE में मौजूदा समय में समरस्लैम (SummerSlam) इवेंट का बिल्ड-अप जारी है। बता दें, इस साल SummerSlam का आयोजन 30 जुलाई (भारत में 31 जुलाई) को होना है और इस इवेंट से पहले रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के 2-2 एपिसोड्स का आयोजन कराना बाकी रह गया है। Raw और SmackDown के इन एपिसोड्स के जरिए WWE शानदार तरीके से इस बड़े इवेंट को बिल्ड करना चाहेगी।बता दें, इस साल SummerSlam में कुछ बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं और इस मैचों के दौरान जबरदस्त एक्शन की उम्मीद की जा सकती है। चूंकि, इस साल SummerSlam में होने जा रहे कई मैचों में काफी कुछ दांव पर होगा इसलिए इन मैचों में दखल देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE SummerSlam में होने जा रहे 4 ऐसे ही मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें दखल की संभावना सबसे ज्यादा है।4- WWE SummerSlam में पैट मैकेफी vs हैप्पी कॉर्बिनWWE@WWELook who's back!@PatMcAfeeShow #SmackDown2179343Look who's back!@PatMcAfeeShow #SmackDown https://t.co/orVdlAplsL8 जुलाई को हुए SmackDown के एपिसोड में पैट मैकेफी नजर नहीं आए थे और उनकी जगह कोरी ग्रेव्स ने कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली थी। यही नहीं, कोरी ग्रेव्स ने 8 जुलाई को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में हैप्पी कॉर्बिन के साथ मिलकर पैट मैकेफी के अंदाज में डांस भी किया था। बता दें, पैट मैकेफी ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद इस चीज़ का जिक्र करते हुए कोरी ग्रेव्स पर तंज कसा था।इस चीज़ के जरिए शायद कोरी ग्रेव्स और पैट मैकेफी के बीच दुश्मनी की नींव बोई गई थी। यही कारण है कि संभव है कि कोरी ग्रेव्स इस साल SummerSlam में पैट मैकेफी vs हैप्पी कॉर्बिन मैच में दखल देते हुए दिखाई दे सकते हैं। वैसे भी, कोरी ग्रेव्स के काफी समय से इन-रिंग रिटर्न की अफवाहें सामने आ रही हैं और इस मैच में दखल देकर वो अपना इन-रिंग रिटर्न कर सकते हैं।3- WWE SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन vs रोंडा राउजी View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार नटालिया को पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लिव मॉर्गन के खिलाफ मैच के जरिए SummerSlam में होने जा रहे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का मौका मिला था। हालांकि, नटालिया यह मैच हारने की वजह से चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बनाने से चूक गई थीं। इस बात की संभावना है कि नटालिया SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह नहीं बनाने का बदला लिव मॉर्गन से लेना चाहेंगी।इसके अलावा रोंडा राउजी भी नटालिया की दुश्मन हैं। यही कारण है कि संभव है कि नटालिया इस साल SummerSlam में रोंडा राउजी vs लिव मॉर्गन के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में दखल देते हुए दिखाई दे सकती हैं। अगर नटालिया इस मैच में दखल देती हैं तो यह देखना रोचक होगा कि उनके दखल का मैच पर कितना असर पड़ता है।2- WWE SummerSlam में द उसोज vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स View this post on Instagram Instagram PostWWE SummerSlam में इस साल द उसोज vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स का अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच बुक कर दिया गया है और एक बार फिर मैच का विवादित अंत होने से रोकने के लिए दिग्गज जैफ जैरेट को इस मैच का गेस्ट रेफरी बनाया गया है। यही कारण है कि इस मैच के दौरान द उसोज के लिए चीटिंग के जरिए स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराना आसान नहीं होगा।हालांकि, द उसोज इतनी आसानी से शायद ही अपना अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स हारना चाहेंगे इसलिए द उसोज यह मैच जीतने के लिए इसमें सैमी जेन का दखल करा सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि सैमी जेन दखल देने के बाद द उसोज को इस मैच में जीत दिला पाते हैं या नहीं।1- WWE SummerSlam में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच में दखल देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SummerSlam 2022 में होने जा रहे सबसे बड़े मुकाबले में रोमन रेंस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। देखा जाए तो रोमन रेंस 10 काउंट तक ब्रॉक लैसनर के अपने पैर पर खड़े नहीं होने की स्थिति में ही यह मैच जीत सकते हैं।हालांकि, लैसनर जैसे ताकतवर सुपरस्टार को 10 काउंट तक अपने पैरों पर खड़े होने से रोकना काफी मुश्किल काम है। यही कारण है कि रोमन रेंस को मैच के दौरान मदद की जरूरत पड़ सकती है और संभव है कि द उसोज उनकी मदद करने के लिए मैच में दखल दे सकते हैं। इसके अलावा थ्योरी के भी मैच में दखल देकर उनका MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की संभावना बनी हुई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।