SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 की शुरूआत बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) vs बैकी लिंच (Becky Lynch) के Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच से हुई। यह काफी जबरदस्त मैच साबित हुआ और बियांका ब्लेयर ने इस मैच में बैकी लिंच को हराते हुए अपना टाइटल रन जारी रखा।WWE SummerSlam में बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद थी और इस मैच के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। इस वजह से इस मैच के नतीजे का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल हो गया था। बता दें, बैकी लिंच इस मैच में बियांका ब्लेयर को हराने के काफी करीब आ गई थीं लेकिन बियांका किसी तरह इस मैच में बनीं रही।WWE@WWE@BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #SummerSlam2336559❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️@BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #SummerSlam https://t.co/8BqHOoE7EDबियांका ब्लेयर ने इस मैच में अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया था और अंत में बियांका ब्लेयर ने रोप्स से बैकी लिंच को स्पैनिश फ्लाई मूव देने के बाद KOD देते हुए यह मैच जीत लिया था। बैकी लिंच यह मैच हारने की वजह से काफी नाखुश दिखाई दी थीं। हालांकि, मैच हारने के बाद उन्होंने बियांका ब्लेयर को गले लगाते हुए सभी का दिल जीत लिया और ऐसा लग रहा है कि इस चीज़ के जरिए बैकी लिंच का WWE में बेबीफेस टर्न हो चुका है।WWE SummerSlam 2022 में बियांका ब्लेयर vs बैकी लिंच मैच के बाद बेली ने की चौंकाने वाली वापसीWWE@WWETHIS IS AWE-SOME! @itsBayleyWWE, @shirai_io AND @ImKingKota have returned at #SummerSlam while @BeckyLynchWWE & #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE have a newfound respect for each other.53891400THIS IS AWE-SOME! 👏👏 👏👏👏@itsBayleyWWE, @shirai_io AND @ImKingKota have returned at #SummerSlam while @BeckyLynchWWE & #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE have a newfound respect for each other. https://t.co/6Gz9Yj653yWWE SummerSlam में बैकी लिंच के ऊपर बड़ी जीत के बाद जब बियांका ब्लेयर रिंग में अपनी जीत का जश्न मना रही थीं तो उसी वक्त बेली ने करीब एक साल बाद WWE टेलीविजन पर वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया और बियांका भी बेली की वापसी से हैरान रह गई थीं। हालांकि, बेली की अकेले वापसी नहीं हुई थी बल्कि उनके साथ आईओ शिराई और डकोटा काई भी थीं।ऐसा लग रहा था कि इन तीनों सुपरस्टार्स का बियांका ब्लेयर पर हमला करने का इरादा था लेकिन तभी बैकी लिंच रिंग में बियांका के सपोर्ट में आ गईं और इस वजह से हील तिकड़ी को पीछे हटना पड़ा। देखा जाए तो बेली की वापसी से रोमांच काफी बढ़ चुका है और वो शायद Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर की अगली चैलैंजर हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।