Roman Reigns vs Brock Lesnar: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam 2022) के लिए बैटिंग ओड्स सामने आ गए हैं और इस इवेंट में निश्चित ही रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर (Roman Reigns vs Brock Lesnar) मैच का नतीजा फैंस को चौंका सकता है। WWE@WWEOne last time. One last match. Last Man Standing.@WWERomanReigns vs. @BrockLesnarUndisputed WWE Universal Championship#SummerSlam@HeymanHustle4795717One last time. One last match. Last Man Standing.@WWERomanReigns vs. @BrockLesnarUndisputed WWE Universal Championship#SummerSlam@HeymanHustle https://t.co/oRmB7gomg1Bet Online के मुताबिक ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में रोमन रेंस ही फेवरेट हैं और वो अपनी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन कर लेंगे। उम्मीद है कि यह मैच मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है और साथ ही इस मुकाबले को दोनों दिग्गजों के बीच आखिरी मुकाबले की तरह बुक किया जा रहा है। इसी वजह से यह काफी चौंकाने वाला नतीजा फैंस के लिए हो सकता है, क्योंकि हर कोई उम्मीद कर रहा है कि रेंस को हराकर आखिरकार लैसनर अपना बदला लेंगे और फिर से चैंपियन बन जाएंगे। साथ ही रेंस इस समय कम दिखाई दे रहे हैं और तभी उनके हारने उम्मीद लगने लगी थी। हालांकि बैटिंग ओड्स के अनुसार तो रोमन रेंस की बादशाहत अभी खत्म नहीं होने वाली है। WWE SummerSlam 2022 में होने वाले सभी मैचों को लेकर क्या हैं बैटिंग ओड्स का अनुमान?1 - रोमन रेंस (-200) vs ब्रॉक लैसनर (+150)2- द उसोज (-400) vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (+250)3- लिव मॉर्गन (-300) vs रोंडा राउजी (+200)4- बॉबी लैश्ले (-250) vs थ्योरी (+170)5- पैट मैकेफी (-220) vs हैप्पी कॉर्बिन (+160)बैटिंग ओड्स के ताजा अनुमान के हिसाब से SummerSlam 2022 में सभी चैंपियंस फेवरेट नजर आ रहे हैं और इसका मतलब साफ नजर आ रहा है कि फैंस को कोई भी नया चैंपियन देखने को नहीं मिलने वाला है। अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो चुका है। साथ ही SmackDown कमेंटेटर पैट मैकेफी भी फेवरेट दिखाई दे रहे हैं। WWE@WWEIt's on at #SummerSlam!@PatMcAfeeShow vs. Happy @BaronCorbinWWE wwe.com/shows/summersl…6178755It's on at #SummerSlam!@PatMcAfeeShow vs. Happy @BaronCorbinWWE wwe.com/shows/summersl… https://t.co/vYHTdbiAikहालांकि बैटिंग ओड्स के अनुमान को फाइनल नहीं माना जा सकता है और WWE अंतिम समय पर भी अपने फैसलों को बदल देती है। आपको बता दें कि रोमन रेंस अगर ब्रॉक लैसनर को हरा देते हैं तो लगभग यह बात पक्की हो जाएगी कि उनका टाइटल रन 700 दिन पार कर जाएगा। देखना दिलचस्प रहेगा कि SummerSlam में किसकी जीत होगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।