WWE में Roman Reigns vs Brock Lesnar मैच में हवा में आधी रिंग लहराई, लैसनर को कमेंट्री टेबल, स्टील स्टेप्स के नीचे दबाकर रेंस ने रचा इतिहास

WWE SummerSlam 2022 में Roman Reigns vs Brock Lesnar मैच काफी खतरनाक साबित हुआ
WWE SummerSlam 2022 में Roman Reigns vs Brock Lesnar मैच काफी खतरनाक साबित हुआ

Roman Reigns vs Brock Lesnar: WWE के साल के दूसरे सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam 2022) का धमाकेदार अंत हो गया है। मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर (Roman Reigns vs Brock Lesnar) के बीच खतरनाक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए देखने को मिला। अंत में रोमन रेंस ने इस मैच को बहुत ही मुश्किल से जीतकर इतिहास रचा।

Ad
Ad

इस मैच के लिए जहां रोमन रेंस ने सिंपल एंट्री की, तो ब्रॉक लैसनर ने ट्रैक्टर चलाकर एंट्री की और वो एक्सकेवेटेर से सीधे रेंस के ऊपर कूंदे और यहां से ही मैच की शुरुआत हुई। मैच की शुरुआत रिंगसाइड से होते हुए फैंस के बीच गया और फिर वापस एक्शन रिंग के पास पहुंचा। इस बीच लैसनर ने रेंस को स्टील स्टेप्स पर पटका, तो रेंस ने टेबल पर लैसनर को समोअन ड्रॉप दिया।

WWE SummerSlam 2022 में Roman Reigns vs Brock Lesnar मैच में रिंग हुई तहस-नहस

इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाई। रेंस ने जहां लैसनर को डाउन करने के लिए सुपरमैन पंच, स्पीयर की बारिश करते हुए लैसनर को डाउन रखने का प्रयास किया, तो लैसनर ने जर्मन सुपलेक्स और f5 दिया, लेकिन फिर भी वो रेंस डाउन नहीं रहे।

रोमन रेंस जब रिंग में थे तभी लैसनर ने ट्रैक्टर से रिंग को इस तरह तहस-नहस किया कि आधी रिंग हवा में लहराने लगी और रेंस सीधे रिंग के बाहर जाकर गिए। उसोज की एंट्री हुई और वो भी बीस्ट को रोकने में कामयाब नहीं हुए। हेमन ने लैसनर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो ही बीस्ट के f5 का शिकार हो गए। रेंस ने भी लैसनर को स्पीयर दिया। इस समय दोनों डाउन थे और तभी थ्योरी ने Money in the Bank ब्रीफकेस से कैशइन करने का प्रयास किया।

Ad

उन्होंने रेंस पर ब्रीफकेस से अटैक किया और तभी लैसनर ने उन्हें F5 दिया। हालांकि यहां पर उसोज की मदद से रेंस ने मैच में कंट्रोल हासिल किया। उन्होंने ब्रीफकेस से थ्योरी पर अटैक किया और फिर इसी से लैसनर पर अटैक करना शुरू कर दिया। रेंस ने WWE चैंपियनशिप से भी लैसनर पर अटैक किया, लेकिन लैसनर बार-बार खड़े होने में कामयाब हुए।

अंत में रेंस ने पहले लैसनर के ऊपर यूनिवर्सल चैंपियनशिप से अटैक किया और फिर द उसोज के साथ बीस्ट को कमेंट्री टेबल, स्टील स्टेप्स के नीचे दबा दिया। 10 काउंट तक लैसनर खड़े नहीं हो पाए और अंत में रेंस ने इस मैच को जीत लिया। रेंस और लैसनर का मैच पहली बार लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हुआ और रेंस ने इसमें जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications