SummerSlam: WWE SummerSlam के लिए इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के दौरान एक बड़े मैच का ऐलान किया गया। बता दें, लोगन पॉल (Logan Paul) इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में द मिज (The Miz) का सिंगल्स मैच में सामना करते हुए नजर आएंगे। लोगन पॉल की इस हफ्ते Raw में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने द मिज को SummerSlam में मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। View this post on Instagram Instagram Postशुरूआत में द मिज ने लोगन पॉल के खिलाफ मैच लड़ने से साफ इनकार कर दिया था। हालांकि, इसके बाद लोगन पॉल ने एरीना में मौजूद लाइव ऑडियंस का इस्तेमाल करके द मिज को काफी गुस्सा दिला दिया था। इसके बाद द मिज इस साल SummerSlam में लोगन पॉल के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो गए थे।बता दें, यह पहला मौका होगा जब लोगन पॉल WWE में सिंगल्स मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि लोगन पॉल इस मैच में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित कर पाते हैं या नहीं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि वो इस मैच में द मिज जैसे दिग्गज सुपरस्टार को हराने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।WWE Raw में इस हफ्ते SummerSlam के लिए कई मैचों का ऐलान किया गया View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते द मिज vs लोगन पॉल के मैच के अलावा भी इस साल SummerSlam के लिए दो बड़े मुकाबलों का ऐलान किया गया। बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड से ठीक पहले WWE ने ऐलान किया कि इस साल SummerSlam में सैथ रॉलिंस vs रिडल का मैच देखने को मिलेगा। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी समय से दुश्मनी जारी है और इस इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे मैच के काफी शानदार होने की उम्मीद है। View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा इस हफ्ते Raw में इस साल WWE SummerSlam के लिए बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर के Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का भी ऐलान किया गया। पिछले साल भी SummerSlam में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला था और इस मैच में बैकी की जीत हुई थी। यह देखना रोचक होगा कि इस साल मैच में बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर में से किसकी जीत हो पाती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।