Brock Lesnar: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद बीस्ट ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर जबरदस्त हमला कर दिया था। यही नहीं, इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स के खिलाफ मैच लड़ने के लिए हामी भर दी थी।अब WWE ने भी SummerSlam 2023 के लिए ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच ऑफिशियल कर दिया है। सभी यह जानना चाहते हैं कि इस मुकाबले में किसकी जीत होने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स को हराने के लिए बुक करना चाहिए।3- WWE SummerSlam इवेंट में ब्रॉक लैसनर को लगातार तीन हार मिल चुकी है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, इसके बावजूद ब्रॉक लैसनर का SummerSlam में हालिया रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। बता दें, रोमन रेंस ने SummerSlam 2018 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर को हराया था। इसके अगले साल ब्रॉक लैसनर को SummerSlam में सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।वहीं, पिछले साल SummerSlam में रोमन रेंस ने एक बार फिर ब्रॉक लैसनर को हराया था। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर को SummerSlam में लगातार तीन हार मिल चुकी है। यही कारण है कि WWE को इस साल SummerSlam में ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स के खिलाफ जीत के लिए बुक करना चाहिए।2- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर अभी तक कोडी रोड्स को पिन नहीं कर पाए हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को WWE Backlash 2023 में पिन करते हुए हराया था। वहीं, ब्रॉक लैसनर ने Night of Champions में कोडी रोड्स को सबमिशन में जकड़कर हराया था लेकिन कोडी ने टैप आउट नहीं किया था। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर इस फिउड के दौरान अभी तक कोडी रोड्स को पिन नहीं कर पाए हैं।अगर ब्रॉक लैसनर यह फिउड खत्म करने से पहले कोडी रोड्स को पिन नहीं कर पाते हैं तो यह उनके लिए काफी शर्मनाक चीज़ होगी। ऐसा लग रहा है कि SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स का आखिरी मुकाबला देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि WWE को इस मैच में ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स को पिन करने के लिए बुक करना चाहिए।1- WWE को ब्रॉक लैसनर के बीस्ट कैरेक्टर की लिगेसी को खराब नहीं करना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर को 'बीस्ट' निकनेम दिया गया है। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि ब्रॉक लैसनर ताकतवर शरीर के मालिक हैं और अपने करियर के दौरान वो खुद से बड़े साइज के सुपरस्टार्स को डोमिनेट करते हुए आए हैं। मौजूदा समय में ब्रॉक लैसनर को पहले की तुलना में हराना काफी आसान हो चुका है।इससे ब्रॉक लैसनर के बीस्ट कैरेक्टर को काफी नुकसान हो रहा है। यही कारण है कि WWE को SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स के खिलाफ एक और हार के लिए बुक करके उनके बीस्ट कैरेक्टर की लिगेसी को खराब नहीं करना चाहिए। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE कोडी रोड्स को टॉप सुपरस्टार के रूप में बुकिंग देना जारी रखते हुए उन्हें SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीत दिला सकती है।