समरस्लैम WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। हर साल WWE इस बड़े इवेंट को आयोजित करता है। इस पीपीवी को देखने के लिए फैंस हजारों की तादात में आते हैं और शो का आनंद उठाते हैं। इस साल WWE अपने इस इवेंट को वैश्विक महामारी की वजह से परफॉर्मेंस सेंटर के अंदर बुक करने वाला है।WWE के इस ऐतिहासिक इवेंट को कई सालों से आयोजित कर रहा है और इस वजह से अबतक शो में कई सारे यादगार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। पिछले साल की तरह ही WWE उम्मीद करेगा कि कुछ बढ़िया मैच देखने को मिले।2 huge title fights set for 23 August. https://t.co/48QoYXUzJi— WhatCulture Wrestling (@WhatCultureWWE) July 28, 2020WWE हमेशा ही समरस्लैम में बढ़िया मैच बुक करने की कोशिश करता है और उम्मीद करता है कि फैंस को शो का अंत जरूर पसंद आएगा। इस वजह से अबतक अगस्त के बड़े शो के मेन इवेंट में कई बड़े मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं समरस्लैम इतिहास के तीन सबसे अच्छे मेन इवेंट्स के बारे में।3- जैफ हार्डी vs सीएम पंक: WWE समरस्लैम 2009This day in #WWE history: #SummerSlam '09CM Punk defeats Jeff Hardy in a TLC match for the World title right before Undertaker returned. pic.twitter.com/IIEJOK1aQJ— 𝚂𝚎𝚊𝚗 𝙲𝚘𝚢𝚕𝚎 (@seanpcoyle25) August 24, 2017जैफ हार्डी और सीएम पंक ने 2009 के समरस्लैम में एक शानदार मैच दिया था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए एक टीएलसी मैच देखने को मिला था और इस मैच ने हर एक फैन का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दोनों ने मुकाबले में अपने शरीर को दांव पर लगा दिया था।अंत में सीएम पंक ने लैडर पर चढ़कर टाइटल को निकाल लिया था और उन्हें बड़ी जीत मिली थी। मैच तो बढ़िया था ही लेकिन बाद में द अंडरटेकर की एंट्री हुई और उन्होंने पंक पर हमला किया। इस तरह समरस्लैम 2009 का शानदार अंत हुआ था।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गहरी चोट की वजह से काफी छोटा हो गया