WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक समरस्लैम है और ये कंपनी का अगला बड़ा पीपीवी होने वाला है। हर साल WWE इस बड़े इवेंट को आयोजित करता है और काफी सारे बड़े मुकाबले भी बुक करता है। इस बड़े इवेंट में कई सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और किसी भी स्टार के लिए समरस्लैम का हिस्सा बनना काफी बड़ी चीज़ है।WWE अक्सर अपने बड़े इवेंट्स में अच्छे और ऐतिहासिक मैच बुक करता है। इस वजह से शो में हर साल कुछ यादगार मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस दौरान कुछ ऐसे भी मैच रहते हैं जो फैंस को सालों तक याद रह जाते हैं। इस वजह से समरस्लैम को भी हमेशा ही याद रखा जाता है।SummerSlam 1992 at Wembley Stadium 📸 pic.twitter.com/HCrwTPJDLe— 90s WWE (@90sWWE) July 30, 2020ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2020 : 3 बड़े मैच जो इस इवेंट में देखने को मिल सकते हैंसमरस्लैम में काफी सारे क्लासिक मैच देखने को मिले है। इसलिए हम बात करने वाले हैं समरस्लैम इतिहास के 3 सबसे शानदार मुकाबलों के बारे में।3- ट्रिपल एच vs द रॉक: WWE समरस्लैम 1998WWE Greatest Matches, No73! HHH Vs The Rock. Ladder Match, SummerSlam 1998. @TripleH @TheRock #WWENetwork #WWE pic.twitter.com/vWwsM21zqP— WWE Today In History (@WWE__History) December 27, 2014WWE ने समरस्लैम 1998 में ट्रिपल एच और द रॉक के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच तय किया था। ये एक लैडर मैच था और फैंस को इस मुकाबले से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। दोनों स्टार्स ने काफी ज्यादा बढ़िया काम किया और इसे WWE के इतिहास के सबसे अच्छे सिंगल्स लैडर मैचों में से एक कहा जा सकता है।इस मुकाबले ने ट्रिपल एच और द रॉक को एक अच्छा परफ़ॉर्मर साबित किया। मैच में लैडर और स्टील चेयर सहित अन्य चीज़ों का शानदार उपयोग हुआ और अंत भी जबरदस्त तरीके से देखने को मिला जहां इंटरफेरेंस के बाद ट्रिपल एच को जीत मिली।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपना पहला मैच हारा लेकिन फिर भी वो वर्ल्ड चैंपियन बने