WWE के कुल 4 बड़े पीपीवी है और इसमें समरस्लैम का नाम भी शामिल है। हर साल WWE का समरस्लैम पीपीवी आयोजित होता है और WWE अपने बड़े इवेंट में शानदार मैच बुक करने का प्रयास करता है। इस बार WWE ने शो के लिए कई बढ़िया मैच तय किये हैं। WWE के समरस्लैम पीपीवी के पिछले कुछ मेन इवेंट्स काफी बढ़िया रहे हैं। WWE हमेशा चाहता है कि उनके पीपीवी का अंत अच्छा हो और इस वजह से वो अच्छे से अच्छे मेन इवेंट्स बुक करने की कोशिश करते हैं। कई मौकों पर समरस्लैम के मेन इवेंट्स यादगार रहे हैं।I think we are getting this today.Drew Mcintyre(c) vs Randy Orton for the WWE Championship at SummerSlam 2020If this finally happens, this SHOULD and NEEDS to be the Main Event.(I'll repost this later) pic.twitter.com/nABL6pFHqB— 𝕲𝖆𝖑𝖑𝖆𝖓𝖙𝖗𝖞 (@WrestlekeysFACE) July 27, 2020इस दौरान कुछ ऐसे भी मौके आए है जहां समरस्लैम पीपीवी का मेन इवेंट निराशाजनक रहा है और फैंस को अंत बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसलिए हम बात करने वाले हैं समरस्लैम इतिहास के तीन मेन इवेंट मुकाबलों के बारे में जो काफी निराशाजनक रहे हैं।3- टीम WWE vs टीम नेक्सस: WWE समरस्लैम 2010Seems like I'm the only one who was actually really happy when Team WWE beat The Nexus at Summerslam 2010😐😂 pic.twitter.com/978jI3TyFk— O #DISCIPLE🙏💖🥂🙂 (@BigOisOver) April 17, 2020WWE ने समरस्लैम 2010 में एक बड़ा मैच तय किया था। शो के मेन इवेंट में नेक्सस और WWE सुपरस्टार्स के बीच 7 मैन एलिमिनेशन मैच देखने को मिला था। इस मैच की वजह से नए सुपरस्टार्स को मेन इवेंट में लड़ने का मौका मिला था। खैर, मुकाबले की बुकिंग काफी अजीब रही। पहले नेक्सस ने टीम WWE के सभी सदस्यों को एलिमिनेट कर दिया और फिर जॉन सीना ने नेक्सस के सभी सदस्यों को अकेले ही पराजित करके जीत दर्ज की। कहा जाता है कि जॉन सीना ने कई सारे नए और टैलेंटेड सुपरस्टार्स के करियर को खराब किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैच में टीम नेक्सस की जीत होने वाली थी लेकिन सीना ने इससे इनकार कर दिया। इस वजह से नए स्टार्स ब्युरी हो गए। ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर को हराया लेकिन वो टॉप स्टार नहीं बने