WWE समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और यह पीपीवी फैंस के उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने में कामयाब रहा। देखा जाए तो शुरू से लेकर अंत तक यह काफी धमाकेदार शो था और ब्रॉक लैसनर की वापसी ने इस शो को और भी खास बना दिया। आपको बता दें, SummerSlam के किकऑफ शो में हुए मैच में बिग ई, बैरन कॉर्बिन को हराकर अपना MITB ब्रीफकेस वापस पाने में कामयाब रहे थे।इसके अलावा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के बीच अच्छा मैच देखने को मिला लेकिन जैसी उम्मीद थी उस तरह मैच का अंत नहीं हो पाया। वहीं, शार्लेट फ्लेयर इस पीपीवी में रिया रिप्ली और निकी A.S.H को हराकर अपने करियर में एक बार फिर Raw विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रहीं। हालांकि, यह काफी धमाकेदार शो था लेकिन फिर भी इस शो के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो पीपीवी में देखने को मिलीं।4- WWE SummerSlam में गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले के मैच का बेकार अंत होनाYou can't escape the SPEAR.#SummerSlam @Goldberg pic.twitter.com/evDbOtucNk— WWE Universe (@WWEUniverse) August 22, 2021WWE SummerSlam में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली। हालांकि, मैच के अंत में लैश्ले ने गोल्डबर्ग पर अपना दबदबा बना लिया था और इस वजह से गोल्डबर्ग की हालत खराब हो गई थी।THIS is why he is THE ALL MIGHTY.#SummerSlam @fightbobby pic.twitter.com/ztUNx7tYaA— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 22, 2021अंत में गोल्डबर्ग से खड़ा हुआ भी नहीं जा रहा था और इस वजह से रेफरी ने मैच को रोकते हुए लैश्ले को मैच का विजेता घोषित कर दिया। देखा जाए तो एक शानदार मैच का काफी बेकार अंत देखने को मिला था और यह WWE द्वारा SummerSlam में की गई बहुत बड़ी गलती थी। मैच खत्म होने के बाद भी लैश्ले ने गोल्डबर्ग पर हमला करना जारी रखा। लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे को भी नहीं छोड़ा और उन्हें हर्ट लॉक में जकड़ लिया था। हालांकि, इसके बजाए WWE इस मैच के अंत को बेहतर तरीके से बुक करती तो ज्यादा अच्छा होता।