WWE समरस्लैम (SummerSlam) कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है और इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और जॉन सीना सबसे बड़े मैच का हिस्सा हैं। ट्राइबल चीफ ने इस हफ्ते SmackDown में यह घोषणा कर दी कि इस मैच में हारने की स्थिति में वह WWE छोड़ देंगे। देखा जाए तो SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में इतना बड़ा स्टिपुलेशन जुड़ने की वजह से इस मैच का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है।WWE SmackDown सुपरस्टार फिन बैलर कुछ समय पहले तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, उनके साथ हुए धोखे की वजह से वह SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह नहीं बना पाए थे। यही नहीं, बैलर उनके ऊपर रोमन रेंस द्वारा किये गए खतरनाक हमले के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों फिन बैलर का SummerSlam में जरूर इस्तेमाल होना चाहिए।4- WWE SummerSlam में इस्तेमाल होना चाहिए: फिन बैलर पिछले दो हफ्ते से SmackDown में नजर नहीं आए हैं$3 $3 $3फिन बैलर आखिरी बार SmackDown में 6 अगस्त को हुए एपिसोड के दौरान नजर आए थे और इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस और द उसोज ने उनकी काफी बुराई तरह पिटाई कर दी थी। देखा जाए तो बैलर को WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए दो हफ्ते का समय बीत चुका है। फिन बैलर जैसे लोकप्रिय सुपरस्टार को इतने लंबे समय तक स्क्रीन से दूर रखना बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।Daily Photo @FinnBalor #FinnBalor #WWE #Smackdown pic.twitter.com/vvPk7WX3yH— FinnBalor.com | Finn Bálor Fansite (@FinnBalorCOM) August 18, 2021यही कारण है कि SummerSlam पीपीवी में फिन बैलर का इस्तेमाल होना चाहिए। फिन बैलर में यह क्षमता है कि वह मैच लड़े बिना ही इस पीपीवी में काफी सुर्खियां बटोर सकते हैं। अगर बैलर को SummerSlam में मौका मिलता है तो इस पीपीवी में वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देना पसंद करेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और जॉन सीना से बदला लेना अभी बाकी है।