WWE SummerSlam में रैंडी ऑर्टन & रिडल टैग टीम के रूप में Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस का सामना करते हुए दिखाई दिए। इस मैच के दौरान एक वक्त एजे स्टाइल्स & ओमोस ने रिडल का बुरा हाल कर दिया था, हालांकि, रिडल किसी तरह मैच में बने रहे थे। इसके बाद अंत में, रैंडी ऑर्टन, स्टाइल्स को RKO देकर पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे।इस जीत के साथ ही RK-Bro नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे और इस टीम ने अपनी जीत का काफी जश्न भी मनाया। आपको याद दिला दें, रैंडी ऑर्टन ने SummerSlam से पहले रिडल के साथ RK-Bro टीम बनाने से मना कर दिया था, हालांकि, रिडल ने ऑर्टन को साथ आने के लिए मना लिया था।BROOOOOOO...We have NEW #WWERaw #TagTeamChampions, and their name is #RKBro! #SummerSlam @RandyOrton @SuperKingofBros pic.twitter.com/ygfUCixHtO— WWE (@WWE) August 22, 2021अब जबकि, रैंडी ऑर्टन & रिडल नए Raw टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि चैंपियंस के रूप में ये दोनों कितना प्रभावित कर पाते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE SummerSlam में Rk-Bro के Raw टैग टीम चैंपियंस बनने के 4 बड़े कारणों के बारे में बात करने वाले हैं।4- WWE SummerSlam में RK-Bro की लोकप्रियता को भुनाने के लिए View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)रैंडी ऑर्टन और रिडल ने Raw में एक टीम के रूप में साथ आने के बाद से ही सभी को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, यह काफी अजीब टीम थी लेकिन फैंस को यह टीम शुरूआत से ही काफी पसंद आई थी। यही वजह है कि रैंडी ऑर्टन और रिडल RK-Bro के रूप में तेजी से फैंस के बीच में लोकप्रिय हो गए थे।RK-Bro के इतना लोकप्रिय होने की वजह से ही शायद WWE ने इस टीम की लोकप्रियता भुनाने के लिए SummerSlam में रैंडी ऑर्टन & रिडल को नया Raw टैग टीम चैंपियंस बनाने का फैसला किया। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि रैंडी ऑर्टन & रिडल Raw टैग टीम चैंपियंस के रूप में भी इतने ही ज्यादा लोकप्रिय बने रहते हैं या नहीं।