WWE SummerSlam पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी में कई बेहतरीन चीजें देखने को मिली थी। इस पीपीवी के दौरान बैकी लिंच और ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी। बैकी लिंच तो वापसी के तुरंत बाद ही नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। वहीं, ब्रॉक लैसनर ने वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड शुरू होने के संकेत दिए।ब्रॉक लैसनर अलग इन-रिंग गियर और अलग लुक की वजह से बिल्कुल अलग दिखाई दे रहे हैं। खुद पॉल हेमन भी ब्रॉक लैसनर की वापसी देखकर हैरान रह गए थे। हालांकि, ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच की वापसी से सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं लेकिन इन दोनों की वापसी से कई सुपरस्टार्स को काफी नुकसान हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें SummerSlam में ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच की वापसी से जबरदस्त नुकसान हुआ।4- WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर की वापसी से फिन बैलर को नुकसान हुआ हैFinn Balor recently spoke on how some of the WWE talents who were released can now have an opportunity for a fresh start. #WWE #FinnBalor https://t.co/Lmas8XZjPe pic.twitter.com/j1OZCOusqB— 411 Wrestling (@411wrestling) August 18, 2021SummerSlam के बिल्ड-अप के दौरान फिन बैलर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हुआ करते थे। WWE SummerSlam में सीना के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के बाद ऐसा लग रहा था कि इस पीपीवी के बाद फिन बैलर का यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड शुरू हो सकता है। हालांकि, ब्रॉक लैसनर की वापसी की वजह से अब शायद ही बैलर को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड में आने का मौका मिलेगा। View this post on Instagram A post shared by Finn Bálor / PRIN❌E (@finnbalor)यह चीज फिन बैलर के लिए बहुत बड़ा नुकसान है और यह देखना रोचक होगा कि फिन बैलर इस पीपीवी के बाद क्या करने वाले हैं। संभव है कि फिन बैलर अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन लैसनर की वापसी होने की वजह से उन्हें शायद ही मौका मिले। अगर बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में जगह नहीं मिलती है तो यह देखना रोचक होगा कि WWE बैलर का किस तरह इस्तेमाल करने वाली है।