WWE समरस्लैम (SummerSlam) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस पीपीवी के शुरू होने में काफी कम समय रह गया है। WWE इस पीपीवी के लिए कुछ बड़े मैच बुक कर चुकी है। आपको बता दें, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) SummerSlam में जॉन सीना के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को इस पीपीवी में गोल्डबर्ग (Goldberg) से चुनौती मिलने वाली है।इस पीपीवी में होने जा रहे बेहतरीन मैचों के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और इसके साथ ही उन्हें उम्मीद है कि इस पीपीवी में कुछ बड़ी वापसी देखने को मिलेगी। अगर SummerSlam में कुछ बड़े सुपरस्टार्स अपनी वापसी करते हैं तो यह बात तो पक्की है कि इस पीपीवी को देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सरप्राइज रिटर्न का जिक्र करने वाले हैं जो फैंस इस पीपीवी में देखना चाहते हैं।4- WWE SummerSlam में फैंस बैकी लिंच की वापसी होते हुए देखना चाहते हैं View this post on Instagram A post shared by The Man (@beckylynchwwe)बैकी लिंच को WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए 15 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। देखा जाए तो लंबे समय से बैकी लिंच की वापसी की अफवाहें सामने आ रही है, हालांकि, अभी तक बैकी लिंच की वापसी नहीं हो पाई है। यह कहना मुश्किल है कि WWE ने बैकी की वापसी को लेकर क्या प्लान बना रखा है और वो उनकी वापसी कब कराना चाहते हैं।Things that COULD happen at Summerslam 👀#SummerSlam #WWE #WWESummerSlam #WWERaw #SmackDown #JohnCena #RomanReigns #BeckyLynch #AlexaBliss 👇🏻🔹https://t.co/CY9If6s5xJ pic.twitter.com/9vnCYmgmY6— C Wrestling (@CWrestlingUK) August 17, 2021हालांकि, SummerSlam 2021 बैकी लिंच की ग्रैंड वापसी के लिए बिल्कुल सही जगह रहेगी। फैंस भी इस पीपीवी के जरिए बैकी लिंच को WWE में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। आपको बता दें, बैकी SummerSlam 2021 के दौरान बैकस्टेज मौजूद रहने वाली हैं इसलिए उनकी इस पीपीवी के दौरान वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर बैकी लिंच SummerSlam के जरिए सचमुच अपनी वापसी कर लेती हैं तो फैंस के लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज होगा।