WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 के आयोजन में अब थोड़ा समय बाकी है। इस इवेंट के लिए WWE ने पहले ही कई शानदार चीज़ें तय कर दी है। पीपीवी में 10 मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसमें से कुछ मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होंगे वहीं कुछ नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच रहने वाले हैं। WWE ने SummerSlam 2021 के लिए पूरी तैयारी कर ली है और लगभग सभी स्टोरीलाइंस रोचक रही है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस वजह से उम्मीद होगी कि यह मुकाबले भी धमाकेदार रहेंगे। SummerSlam 2021 को WWE यादगार बनाना चाहेगा। अगर पीपीवी में कुछ गलतियां होती हैं तो इस इवेंट का मजा बिगड़ जाएगा। इस वजह से WWE को कुछ जगहों पर गलतियां नहीं करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम 5 गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE को SummerSlam पीपीवी में नहीं करनी चाहिए।5- WWE SummerSlam में कोई टाइटल चेंज नहीं होना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)SummerSlam पीपीवी में 7 चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेंगे। दोनों वर्ल्ड टाइटल्स के लिए धमाकेदार मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विमेंस सुपरस्टार्स के बीच भी चैंपियनशिप मैच होंगे। साथ ही Raw और SmackDown की टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड होने वाली हैं। इसके अलावा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए दो तगड़े सुपरस्टार्स आमने-सामने आएंगे। देखा जाए तो SummerSlam में कई सारे जबरदस्त टाइटल मैच तय किये जा चुके हैं। इस वजह से SummerSlam 2021 पीपीवी देखने लायक रहेगा।इस इवेंट में चैंपियनशिप मैचों पर मुख्य रूप से सभी का ध्यान होगा। इस इवेंट में अगर सभी सुपरस्टार्स अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लेते हैं तो यह एक खराब चीज़ होगी। इस वजह से पीपीवी में कुछ नए चैंपियंस देखने को मिलेंगे तो यह चर्चा का विषय रहेगा। इससे SummerSlam सभी के लिए हमेशा यादगार बन जाएगा। लगभग हर एक बड़े इवेंट में टाइटल चेंज होते हैं। WWE को SummerSlam में एक भी टाइटल चेंज बुक नहीं करने की गलती से दूर रहना चाहिए। अगर पीपीवी में दो-तीन टाइटल चेंज हो जाते हैं तो यह एक शानदार चीज़ होगी।