WWE SummerSlam: 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने जॉन सीना को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया

WWE SummerSlam का मेन इवेंट खास था
WWE SummerSlam का मेन इवेंट खास था

WWE समरस्लैम (SummerSlam) का मेन इवेंट मैच धमाकेदार रहा। रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच ने सभी को प्रभावित किया। इसे 2021 के सबसे अच्छे और खास मैचों में गिना जाएगा। रोमन और जॉन ने मिलकर इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की। उनका यह मुकाबला कई जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स से भरा हुआ था।

Ad

यह मैच 23 मिनट तक चला और अंत में रेंस का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने सीना पर लगातार दो सुपरमैन पंच लगाए और फिर एक स्पीयर दे दिया। इसके बाद उन्होंने दिग्गज को पिन करते हुए मैच में जीत दर्ज की। मैच के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी हुई। हालांकि, रोमन रेंस को जॉन सीना जैसे दिग्गज पर जीत मिलना काफी बड़ी बात है।

Ad

हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से रोमन रेंस को जॉन सीना पर जीत मिली है। WWE ने कुछ चीज़ों का ध्यान रखते हुए रोमन को विजेता बनाने का निर्णय लिया होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस ने SummerSlam 2021 में जॉन सीना को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की।

5- WWE SummerSlam के बाद जॉन सीना अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देते, उन्हें चैंपियन बनाने का अर्थ नहीं था

Ad

जॉन सीना ने WrestleMania 36 में मैच लड़ा था और इसके बाद उन्होंने सीधा Money in the Bank में रिटर्न किया था। वो काफी लंबे समय तक WWE के एक्शन से दूर थे। दरअसल, वो अभी एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने सिर्फ SummerSlam में मैच लड़ने के लिए वापसी की थी।

अगर WWE उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बना देता तो यह अच्छा विकल्प नहीं रहता। वो लगातार WWE में दिखाई नहीं देते और फिर SmackDown ब्रांड को रेटिंग्स में फायदा नहीं होता। उन्हें अभी चैंपियन बनाने का अर्थ नहीं था। ऐसे में रोमन रेंस को जॉन सीना पर जीत मिलना एक शानदार चीज़ थी।

4- रोमन रेंस के जॉन सीना के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड को जारी रखने के लिए

Ad

रोमन रेंस और जॉन सीना दूसरी बार रिंग में सिंगल्स मैच के अंदर आमने-सामने आए थे। दोनों के बीच No Mercy 2017 में मैच देखने को मिला था। उस मैच में रोमन रेंस को जीत मिली थी। उनका रिकॉर्ड जॉन सीना के खिलाफ काफी अच्छा रहा था। SummerSlam 2021 में वो दूसरी बार रिंग में सिंगल्स मैच लड़ते हुए दिखाई दिए।

रोमन रेंस का प्रदर्शन पहले ही शानदार था। WWE ने ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के दिग्गज के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड को जारी रखने का बड़ा निर्णय लिया। इसी वजह से यूनिवर्सल चैंपियन को SummerSlam 2021 पीपीवी के मेन इवेंट में जॉन सीना पर एक बड़ी जीत मिली।

3- रोमन रेंस के टाइटल रन को लंबा खींचने के लिए

Ad

रोमन रेंस ने बतौर चैंपियन काफी अच्छा काम किया है। अब तक उनका टाइटल रन खराब नहीं रहा है और इस वजह से उनसे चैंपियनशिप लेने का यह अच्छा मौका नहीं था। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने कुछ ही समय में 1 साल पूरा होने वाला है। ऐसे में उनसे थोड़े समय पहले टाइटल लेना बेहतर विकल्प नहीं रहता।

रोमन रेंस ने कभी भी किसी वर्ल्ड टाइटल को इतने समय तक अपने पास नहीं रखा है। उनका यह चैंपियनशिप रन लंबा रहा है और इसे थोड़ा खींचने के लिए WWE ने उन्हें SummerSlam में जॉन सीना पर जीत दिलाई। जॉन सीना अगर जीत जाते तो ट्राइबल चीफ के शानदार रन का अंत हो जाता।

2- रोमन रेंस का कद जॉन सीना पर जीत से काफी बढ़ गया है

Ad

रोमन रेंस ने WWE में कई दिग्गजों को पराजित करते हुए अपना नाम बनाया है। इसके बावजूद उन्हें अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन को बेहतर बनाने के लिए बड़े स्टार्स को हराने की जरूरत थी। इसी वजह से रोमन रेंस ने पिछले दो पीपीवी में दो WWE दिग्गजों को हराकर अपने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया है।

WWE बतौर हील सुपरस्टार रोमन रेंस का कद बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इस वजह से उन्होंने जॉन सीना का सामना किया और उन्हें दिग्गज पर जीत भी मिली। रोमन रेंस ने मैच में चीटिंग भी नहीं की और जॉन सीना को हरा दिया। इस तरह की जीत से यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रेंस का कद बढ़ गया है।

1- ब्रॉक लैसनर से मैच के पहले रोमन रेंस को ताकतवर दिखाने के लिए

Ad

SummerSlam में मेन इवेंट मैच के बाद रोमन रेंस ने अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। इसके बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी हुई। किसी ने लैसनर की वापसी की उम्मीद नहीं की थी। लैसनर ने अपने पूरे लुक में बदलाव किया और रोमन रेंस के साथ उनका स्टेयरडाउन हुआ। रेंस इसके बाद चले गए।

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच भविष्य में मैच होगा। इस मुकाबले के पहले WWE को अपने टॉप चैंपियन को ताकतवर दिखाना था। इसी वजह से ट्राइबल चीफ को जॉन सीना पर जीत मिली। लैसनर जैसे दिग्गज के खिलाफ मैच के पहले रेंस को ताकतवर दिखाने की जरूरत थी। इसी वजह से रोमन रेंस ने जॉन सीना को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications