WWE समरस्लैम (SummerSlam) का मेन इवेंट मैच धमाकेदार रहा। रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच ने सभी को प्रभावित किया। इसे 2021 के सबसे अच्छे और खास मैचों में गिना जाएगा। रोमन और जॉन ने मिलकर इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की। उनका यह मुकाबला कई जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स से भरा हुआ था।यह मैच 23 मिनट तक चला और अंत में रेंस का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने सीना पर लगातार दो सुपरमैन पंच लगाए और फिर एक स्पीयर दे दिया। इसके बाद उन्होंने दिग्गज को पिन करते हुए मैच में जीत दर्ज की। मैच के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी हुई। हालांकि, रोमन रेंस को जॉन सीना जैसे दिग्गज पर जीत मिलना काफी बड़ी बात है।Out of his yard, @JohnCena.#SummerSlam @WWERomanReigns pic.twitter.com/RZTjWRq9EE— WWE Universe (@WWEUniverse) August 22, 2021हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से रोमन रेंस को जॉन सीना पर जीत मिली है। WWE ने कुछ चीज़ों का ध्यान रखते हुए रोमन को विजेता बनाने का निर्णय लिया होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस ने SummerSlam 2021 में जॉन सीना को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की।5- WWE SummerSlam के बाद जॉन सीना अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देते, उन्हें चैंपियन बनाने का अर्थ नहीं थाJohn Cena’s new shirt with all of his title reigns, so good. #SummerSlam pic.twitter.com/e7IyTJ5Tsk— Fiending For Followers ‼️ (@Fiend4FolIows) August 22, 2021जॉन सीना ने WrestleMania 36 में मैच लड़ा था और इसके बाद उन्होंने सीधा Money in the Bank में रिटर्न किया था। वो काफी लंबे समय तक WWE के एक्शन से दूर थे। दरअसल, वो अभी एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने सिर्फ SummerSlam में मैच लड़ने के लिए वापसी की थी।अगर WWE उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बना देता तो यह अच्छा विकल्प नहीं रहता। वो लगातार WWE में दिखाई नहीं देते और फिर SmackDown ब्रांड को रेटिंग्स में फायदा नहीं होता। उन्हें अभी चैंपियन बनाने का अर्थ नहीं था। ऐसे में रोमन रेंस को जॉन सीना पर जीत मिलना एक शानदार चीज़ थी।