WWE SummerSlam: WWE के साल के टॉप प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक समरस्लैम (WWE SummerSlam 2022) के लिए तैयारी जोरों से चल रही है। WWE समर के सबसे बड़े इवेंट को जबरदस्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है और इसी वजह से कई जबरदस्त मैचों का ऐलान भी किया जा चुका है।अभी तक WWE ने SummerSlam 2022 के लिए 8 मैचों का ऐलान किया है। रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, द उसोज (जिमी और जे उसो), बॉबी लैश्ले, लिव मॉर्गन, मैट मैकेफी, रोंडा राउजी, थ्योरी और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज) जैसे सुपरस्टार्स इस इवेंट में शिरकत हुए लड़ते हुए दिखाई देंगे।WWE@WWEWho walks out of #SummerSlam as the Undisputed WWE Universal Champion?@WWERomanReigns @HeymanHustle @BrockLesnar1227259Who walks out of #SummerSlam as the Undisputed WWE Universal Champion?@WWERomanReigns @HeymanHustle @BrockLesnar https://t.co/vRACJp3PY1WWE SummerSlam 2022 का आयोजन कब और कहां होगा?WWE SummerSlam 30 जुलाई (भारत में 31 जुलाई) को लाइव आने वाला है। यह प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन निसान स्टेडियम, नैशविल, टेनेसी में होने वाला है। उम्मीद है कि 60,000 से ऊपर लोग इस इवेंट को स्टेडियम से लाइव देखेंगे।WWE SummerSlam 2022 कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?WWE के सभी प्रीमियम लाइव इवेंट की तरह SummerSlam भी भारत में लाइव आएगा। भारत में फैंस इस इवेंट को 31 जुलाई की सुबह देख पाएंगे। शो का प्री-शो सुबह 4:30 बजे से लाइव आएगा।31 जुलाई 2022: सुबह 5:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव31 जून 2022: सुबह 5:30 से Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइवWWE SummerSlam 2022 को टीवी के अलावा ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है?WWE SummerSlam 2022 भारत में लाइव दिखाया जाएगा। अगर आप टीवी पर इस प्रीमियम लाइव इवेंट को नहीं देख पाएंगे, तो ऑनलाइन WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब शो का फुल HD क्वालिटी में आनंद ले पाएंगे। इसके अलावा जियो टीवी और सोनी लिव पर भी प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले एक्शन को देख सकते हैं।इसके अलावा स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी आपको लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स भी मिलेंगे।WWE SummerSlam 2022 में इस साल कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ब्रॉक लैसनर (WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)2- लिव मॉर्गन (चैंपियन) vs रोंडा राउजी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)3- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs थ्योरी (यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)4- द उसोज (चैंपियन) vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच, जैफ जैरेट स्पेशल गेस्ट रेफरी)5- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs बैकी लिंच (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)6- पैट मैकेफी vs हैप्पी कॉर्बिन (सिंगल्स मैच)7- लोगन पॉल vs द मिज (सिंगल्स मैच)8- जजमेंट डे vs मिस्टीरियो फैमिलीWWE@WWE.@RealJeffJarrett has just been announced as the special guest referee for when The #StreetProfits take on @WWEUsos at #SummerSlam!Hope he's ready for a brawl! #SmackDown1437290.@RealJeffJarrett has just been announced as the special guest referee for when The #StreetProfits take on @WWEUsos at #SummerSlam!Hope he's ready for a brawl! #SmackDown https://t.co/YhIPcQChXWWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।