इस साल समरस्लैम 2020 में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच होने वाला है। एक्सट्रीम रूल्स के बाद Raw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने ड्रू को समरस्लैम के लिए बड़ी चुनौती दी थी और इसे स्कॉटिश स्टार द्वारा स्वीकारा गया था।इसके बाद दोनों की स्टोरीलाइन में नया मोड़ आया, जब दोनों ने एक-दसूरे पर अटैक किये। इसके अलावा उन दोनों के बीच कई सारे बढ़िया प्रोमो सैगमेंट देखने को मिले हैं। ड्रू मैकइंटायर और ऑर्टन की दुश्मनी अलग स्तर पर पहुँच गयी है। समरस्लैम के पहले दुश्मनी में रैंडी ऑर्टन का पलड़ा भारी रहा था।WWE 2K20 | WWE Summerslam 2020 | Drew McIntyre VS Randy Orton (WWE Championship)https://t.co/HwzPEstkZs#SummerSlam #WWESummerslam Miniatura a cargo de: @PeralesWWE pic.twitter.com/ZirKsdsWg6— 💜Farrel💜 (@FarrelYT) July 31, 2020ये भी पढ़े- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिएअब देखना होगा कि समरस्लैम में कौन किसपर भारी पड़ता है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि मुकाबले का अंत किस तरह से देखने को मिल सकता है। WWE जरूर ही समरस्लैम में होने वाले WWE टाइटल मैच का अंत जबरदस्त तरीके से करना चाहेगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE समरस्लैम में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के मुकाबले के संभावित अंत के बारे में।5- WWE स्टार रैंडी ऑर्टन बिना किसी चीटिंग के जीत दर्ज करेAn crafty and ambitious Orton vsAn immovable Drew McIntyre. SummerSlam 2020 #WWERAW @DMcIntyreWWE @RandyOrton pic.twitter.com/0yxsjLOtAY— Leo. (@LeoWrestling_) July 28, 2020रैंडी ऑर्टन इस समय रेसलिंग जगत के सबसे बड़े हील है। ऐसे में उनसे उम्मीद है कि वो अपने हील गिमिक का उपयोग करने का प्रयास करेंगे। इसके बावजूद अगर रैंडी ऑर्टन बिना किसी चीटिंग के मैच में जीत दर्ज करते हैं तो ये एक अच्छी चीज़ होगी।ऐज के खिलाफ उनका बैकलैश में मुकाबला काफी ज्यादा बढ़िया था और यहां ऑर्टन ने बिना चीटिंग के जीत दर्ज की थी। उसी तरह समरस्लैम में भी द वाईपर को क्लीन जीत मिल सकती है और ये उन्हें एक ताकतवर हील बनाएगा। खैर, दोनों की स्टोरीलाइन काफी लंबी चल सकती है। ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी