WWE के साल में 4 बड़े इवेंट्स का आयोजन होता है। इसके अलावा अन्य पीपीवी और साप्ताहिक शोज़ भी देखने को मिलते हैं। WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में WrestleMania (रेसलमेनिया), SummerSlam (समरस्लैम), Survivor Series (सर्वाइवर सीरीज) और Royal Rumble (रॉयल रंबल) शामिल है।Three years ago today, @FinnBalor defeated @WWERollins at #SummerSlam to become the FIRST-EVER #UniversalChampion! pic.twitter.com/E4hJmWxr2D— WWE (@WWE) August 21, 2019ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाकुछ महीने पहले WrestleMania का आयोजन हुआ था और अब WWE का अगला सबसे बड़ा इवेंट SummerSlam रहेगा। सालों से इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट में कई शानदार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं और कई मुकाबलों को हमेशा ही फैंस द्वारा याद किया जाएगा। इस दौरान कुछ ऐसे मैच रहे हैं जो सभी के बीच चर्चा का विषय बन गए। इसलिए इस आर्टिकल में हम SummerSlam इतिहास के 5 जबरदस्त मैचों के बारे में बात करेंगे।5- फिन बैलर vs सैथ रॉलिंस (WWE SummerSlam 2016)Hit the Like button if you're excited & can't wait to see Finn Balor VS Seth Rollins at #WWE #SummerSlam! 😃👍🏻 pic.twitter.com/n9EHFFAAEG— Random Guy (@rguy179) August 16, 2016फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच SummerSlam 2016 में एक यादगार मुकाबला देखने को मिला था। बैलर ने मेन रोस्टर पर डेब्यू करते ही सभी को चौंका दिया था। उन्होंने रोमन रेंस पर भी क्लीन जीत दर्ज की थी। इसके बाद सैथ रॉलिंस के खिलाफ उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिला। इस मुकाबले का विजेता WWE इतिहास का पहला यूनिवर्सल चैंपियन बनता।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीबैलर अपने डीमन किंग वाले गिमिक में आए थे। खैर, मुकाबला काफी जबरदस्त रहा क्योंकि WWE ने अपने दोनों ही सुपरस्टार्स को अच्छा मैच देने के लिए पर्याप्त समय दिया। एक धमाकेदार मैच के अंत में बैलर ने जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। इस मैच में बैलर चोटिल हो गए थे लेकिन उन्होंने मैच को खराब करने के बजाय रिंग में रहने और लड़ने पर ध्यान दिया। इस वजह से मुकाबला खास बना।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!