WWE का अगला सबसे बड़ा पीपीवी SummerSlam (समरस्लैम) रहेगा। मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के बाद इस इवेंट का आयोजन देखने को मिलेगा। रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के बाद SummerSlam 2021 अगला बड़ा इवेंट रहेगा। सालों से WWE द्वारा इस पीपीवी को बुक किया जा रहा है और ढेरों सुपरस्टार्स ने पीपीवी में हिस्सा लिया है।The last time SummerSlam was in a Stadium 🇬🇧🇬🇧🇬🇧 pic.twitter.com/axU0akKR2L— I T S P H I L R E A L T O M E 🇬🇧 (@ItsPhilRealToMe) June 17, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार मैच जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा (पार्ट 1)SummerSlam इतिहास में कई शानदार मैच देखने को मिल चुके हैं। कई ऐसे मैच रहे हैं जो फैंस को आज भी याद आते हैं। काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स ने मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फैंस को खुश किया है। इसलिए इस आर्टिकल में SummerSlam इतिहास के 5 धमाकेदार मैचों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।5- ट्रिपल एच vs शॉन माइकल्स (WWE SummerSlam 2002)#SummerSlam 2002: Shawn Michaels defeats Triple H in one of the greatest SummerSlam matches of all-time! pic.twitter.com/VAU1QYAyJY— WrestlingMemories (@WrestleMemories) August 20, 2016ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स काफी अच्छे दोस्त थे और जब भी वो आमने-सामने आते थे तो उनका मैच काफी शानदार रहता था। दोनों दिग्गजों के बीच SummerSlam 2002 में भी मैच देखने को मिला था। इस पीपीवी का मेन इवेंट शानदार था लेकिन उनके मुकाबले ने हर एक फैन का ध्यान खींचा था। दोनों के बीच अनसेंक्शंड स्ट्रीट फाइट देखने को मिली थी।ये भी पढ़ें;- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाउनका यह मैच जबरदस्त साबित हुआ। दोनों सुपरस्टार्स ने शुरुआत से एक-दूसरे की बुरी हालत करना शुरू कर दी। उन्होंने कुछ हथियारों का उपयोग भी किया। अंत में दोनों सुपरस्टार्स ने अपने-अपने फिनिशर्स का उपयोग किया और फिर माइकल्स ने रोल-अप की मदद से ट्रिपल एच को पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद ट्रिपल एच ने माइकल्स पर बुरी तरह हमला किया और इस वजह से दिग्गज को स्ट्रेचर पर लेकर जाना पड़ा।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।