समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी धीरे-धीरे करीब आते जा रहा है। WWE के लिए यह सबसे अहम इवेंट्स में से एक है। काफी सालों से SummerSlam पीपीवी का आयोजन देखने को मिल रहा है और WWE हमेशा इसे खास बनाने की कोशिश करता है। ढेरों दिग्गजों ने SummerSlam पीपीवी में मैच लड़े हैं और कई यादगार मैच दिए हैं।Which Match do you want for Summerslam 2021? pic.twitter.com/HP19Gzijtf— ITN Sports (@itn_sports) June 30, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार मैच जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा (पार्ट 1)SummerSlam WWE का सबसे बड़ा इवेंट है। इस वजह से WWE ऐसे मुकाबलों को बुक करता है जो फैंस को सालों तक याद रहे। इस पीपीवी में कई यादगार मैचों का आयोजन देखने को मिल चुका है। इसलिए इस आर्टिकल में SummerSlam इतिहास के 5 धमाकेदार मैचों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।5- डेनियल ब्रायन vs जॉन सीना (WWE SummerSlam 2013)On This Day in 2013, Daniel Bryan defeated John Cena at Summerslam 2013 to capture the #WWE World Heavyweight Championship. pic.twitter.com/XtO365iRrV— Wrestle Critic (@WrestleCritic) August 18, 2019डेनियल ब्रायन और जॉन सीना के बीच SummerSlam 2013 में एक जबरदस्त मैच का आयोजन किया गया। उनके बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था और इस दौरान ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। जॉन सीना के पास बड़े मैचों का जबरदस्त अनुभव था और लग रहा था कि शायद ही ब्रायन उन्हें पराजित कर पाएंगे। इसके बावजूद उन्होंने सीना को टक्कर दी और उनका यह मुकाबला लगभग 26 मिनट तक चला।ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार मैच जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा (पार्ट 2)अंत में फैंस के लिए यादगार पल आया। दरअसल, डेनियल ब्रायन ने काफी संघर्ष के बाद अपने फिनिशर रनिंग नी की मदद से सीना को ढेर किया और जीत दर्ज की। उनके लिए यह मैच और जीत खास थी लेकिन रैंडी ऑर्टन ने इसे खराब किया। ट्रिपल एच ने मैच के बाद ब्रायन पर हमला किया और फिर रैंडी ऑर्टन ने अपना Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करके मैच में जीत अपने नाम की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।