समरस्लैम (SummerSlam) को WWE के सबसे बड़े और अहम इवेंट्स में से एक माना जा सकता है। WWE का यह इवेंट अब करीब आते जा रहा है। रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद इसे WWE के सबसे अहम इवेंट्स में गिना जाता है। WWE ने इस इवेंट में कई जबरदस्त और यादगार मैच तय किये हैं। कुछ ऐसे मैच रहे हैं जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे।BROCK LESNAR. SummerSlam 2017. What a banger main event it was. pic.twitter.com/ruKs7GrwL9— 𝐀𝐁𝐇𝐈𝐒𝐇𝐄𝐊 アビシェーク (@AbhishekPW) June 11, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार मैच जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा (पार्ट 1)SummerSlam का आयोजन काफी समय हो रहा है और ऐसे में इवेंट के दौरान कई अच्छे मैच देखने को मिले हैं। हर साल WWE कुछ धमाकेदार करने की कोशिश करता है। खैर, इस आर्टिकल में हम SummerSlam इतिहास के 5 सबसे जबरदस्त और यादगार मैचों के बारे में बात करेंगे।5- ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस vs समोआ जो vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (SummerSlam 2017)| FULL MATCH | It’s all-out chaos as @BrockLesnar puts the #UniversalTitle on the line against @BraunStrowman, @WWERomanReigns and @SamoaJoe in a monstrous Fatal 4-Way Match at #SummerSlam 2017. https://t.co/pDezUzM0rU(Courtesy of @WWENetwork) pic.twitter.com/ez3EXI1FLL— WWE (@WWE) August 22, 2020SummerSlam 2017 में ब्रॉक लैसनर अपने यूनिवर्सल टाइटल को Raw ब्रांड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास चैंपियन बनने का मौका था। उन्होंने मैच में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और इसी वजह से SummerSlam में हुआ मैच काफी ज्यादा यादगार साबित हुआ।ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार मैच जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा (पार्ट 2)उनका मैच लगभग 21 मिनट तक चला। इस दौरान उन्होंने जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया। कई मौकों पर लगा की मैच का अंत हो जाएगा और कोई नया सुपरस्टार टाइटल जीत जाएगा। इसके बावजूद अंत में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को पिन करके अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया। रेसलिंग के हिसाब से मैच शानदार था और सभी सुपरस्टार्स को अपनी ताकत दिखाने का मौका मिला।ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार मैच जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा (पार्ट 3)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!