WWE SummerSlam के पिछले 10 सालों के मेन इवेंट मैचों और उनके नतीजों पर एक नज़र: रोमन रेंस ने किया डॉमिनेट

WWE SummerSlam के इतिहास में पिछले 10 साल के मेन इवेंट का रिकॉर्ड (Photos: WWE.com)
WWE SummerSlam के इतिहास में पिछले 10 साल के मेन इवेंट का रिकॉर्ड (Photos: WWE.com)

WWE SummerSlam Last 10 years Main Event and Winners: 2024 का WWE समरस्लैम (SummerSlam) अब महज कुछ दिन दूर है। इस साल के इवेंट से पहले कंपनी अबतक कुल 36 बार SummerSlam का आयोजन कर चुकी है और इसका पहला आयोजन साल 1988 में हुआ था।

Ad

WWE के किसी भी शो के अंतिम मुकाबले को मेन इवेंट कहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको SummerSlam इतिहास में 2014 से 2023 के मेन इवेंट मैच और उसके विजेताओं के बारे में बताने वाले हैं। पिछले 10 सालों में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का डॉमिनेशन देखने को मिला है।

youtube-cover
Ad

WWE SummerSlam के पिछले 10 सालों के मेन इवेंट और विजेताओं पर एक नजर

2014 SummerSlam - WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ था। इसमें ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी।

2015 SummerSlam - ब्रॉक लैसनर को द अंडरटेकर ने टेक्निकल सबमिशन के जरिए शिकस्त दी।

2016 SummerSlam - रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला देखने को मिला था, जिसे अंत में बीस्ट ने टेक्निकल नॉकआउट के जरिए जीता था।

2017 SummerSlam - WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs समोआ जो vs रोमन रेंस - फेटल फोर वे मैच मैच देखने को मिला। ब्रॉक ने रोमन रेंस को पिन करते हुए मुकाबला जीता और चैंपियनशिप को रिटेन किया।

2018 SummerSlam - रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। अंत में रोमन रेंस ने मैच जीता और वह नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।

2019 SummerSlam - ब्रॉक लैसनर को सैथ रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। अंत में सैथ ने जीत दर्ज करके चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।

2020 SummerSlam - WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन vs "द फीन्ड" ब्रे वायट - फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में आमने-सामने आए। "द फीन्ड" ब्रे वायट ने मैच जीता और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की।

2021 SummerSlam - रोमन रेंस vs जॉन सीना के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। रोमन रेंस ने मैच जीता और टाइटल रिटेन किया।

2022 SummerSlam - ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को अनिडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में चैलेंज किया। ट्राइबल चीफ ने जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन करने में कामयाब हुए।

2023 SummerSlam - रोमन रेंस और जे उसो के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिला। - अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने मैच जीता और वह सम्मान भी जो ट्राइबल चीफ को मिलता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications